चौसा. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत चौसा-बक्सर मार्ग स्थित यादव मोड़ – बारा मोड़ के बीच बक्सर की ओर जा रही एक ई-रिक्शा अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे उसमें सवार एक दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद राहगीरों की मदद से दोनों घायलों को चौसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि नई बाजार निवासी अलियार रावत का 35 वर्षीय पुत्र गणेश रावत अपनी पत्नी सुशीला देवी को लेने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर गया था. वापसी में दोनों एक ई-रिक्शा से नई बाजार लौट रहे थे. रास्ते में यादव मोड़ पार करने के बाद पेट्रोल पंप के पास अचानक रिक्शा का एक टायर निकलकर अलग हो गया, जिससे वाहन असंतुलित होकर पलट गया. हादसे के बाद रिक्शा चालक मौके से फरार हो गया, जबकि दंपति घायल अवस्था में सड़क पर पड़े रहे. आते-जाते राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों के अनुसार, सुशीला देवी का पैर टूट गया है, वहीं गणेश रावत के कंधे में गंभीर चोट आई है. दोनों का इलाज फिलहाल सदर अस्पताल में जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है