डुमरांव. डुमरांव में बिजली विभाग की मनमानी, लगातार हो रही बिजली कटौती, और ट्रांसफार्मर बदलने में हो रही देरी से आक्रोशित जनता की आवाज को बुलंद करते हुए शनिवार को भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने एक विरोध मार्च निकाला. इस मौके पर विद्युत कार्यालय डुमरांव का घेराव कर जमकर नारेबाजी की. यह प्रतिरोध मार्च महरौरा मोड़ स्थित प्रेरणा स्थल से प्रारंभ हुआ जो मुख्य पथ होते हुए प्रखंड कार्यालय होते हुए विद्युत कार्यालय पर जाकर सभा में तब्दील हो गया. सभा का संचालन भाकपा माले के प्रखंड सचिव धर्मेन्द्र सिंह यादव व अध्यक्षता नगर सचिव कृष्णा राम ने की. सभा को संबोधित करने वालों में भाकपा माले के युवा नेता बाबूलाल राम, ललन राम, कन्हैया पासवान, पूर्व मुखिया कन्हैया राम, शंकर तिवारी, चंदेश सिंह, ऐपवा की सह सचिव पूजा कुमारी, छात्र नेता अंकित सिद्धार्थ मौर्य, अखिलेश ठाकुर, सर्वेश कुमार पांडेय ,भगवान दास, सुरेन्द्र कुशवाहा, अनिल राय, अरविंद यादव, जाबिर कुरैशी, शैलेन्द्र पासवान, ऊषा देवी, पैक्स अध्यक्ष धुरान यादव, बिहारी महतो, संजय शर्मा, राधेश्याम शर्मा, प्रिंस पठान, आसिफ, अमोद, बाल्मीकि गोंड समेत दर्जनों कार्यकर्ता एवं आमजन मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है