नावानगर
. जिले में अपराध का ग्राफ बढ़ने लगा है. जिले के राजपुर में अभी जांच की प्रक्रिया शुरू भी नहीं हो सकी तभी बासुदेवा थाना में एक व्यक्ति की बेखौफ अपराधियोंं ने हत्या कर दिया है. बासुदेवा थाना क्षेत्र के गोपाल डेरा गांव में शौच करने गये एक व्यक्ति को अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. जानकारी के अनुसार गोपाल डेरा निवासी महेंद्र सिंह का 45 वर्षीय पुत्र संतोष महतो सुबह चार बजे अपने बगीचे से शौच करने के लिए निकला. शौच के लिए जाने के दौरान अज्ञात अपराधियो ने गोली मार दी. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर बक्सर एसपी शुभम आर्य के नेतृत्व में ,डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी, डुमरांव पुलिस निरीक्षक श्रीनाथ कुमार, नावानगर थानाध्यक्ष नन्दू कुमार, बासुदेवा थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष राम प्रकाश आर्या, सोनवर्षा थानाध्यक्ष नवीन कुमार, मुरार थानाध्यक्ष अमन कुमार की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दिया है. पुलिस द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेज दिया गया है. वही मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. मृतक अपने पीछे पत्नी समेत दो पुत्री व एक पुत्र का भरा पूरा परिवार छोड़ गया है. इसकी पुष्टि करते प्रभारी थानाध्यक्ष राम प्रकाश आर्या ने बताया कि गोपाल डेरा में सुबह में गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है .मामले की जांच की जा रही है. हर बिंदुओं से जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है