चौसा
. चौसा में निर्माणाधीन 1320 मेगावाट बक्सर थर्मल पॉवर प्लांट के मेन गेट पर सोमवार की दोपहर बाइक पर सवार अपराधियों ने राजद के मजदूर प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अर्जुन यादव पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी और बाइक से फरार हो गये. गोलीबारी की इस घटना में अर्जुन गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया. वाराणसी जाने के दौरान हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया. सबसे मिलनसार और युवा व मजदूरों के चहेता की मौत की खबर मिलते ही अखौरीपुर गोला तिराहा को लोगों ने जाम कर दिया. जानकारी के अनुसार अखौरीपुर गोला निवासी स्व सुरेंद्र यादव का पुत्र अर्जुन यादव (26) किसी काम से अपनी थार गाड़ी से सोमवार की दोपहर करीब 12:15 बजे पावर प्लांट में जा रहे थे. और मेन गेट पर अपनी गाड़ी खड़ा कर एक दुकान से पानी की बोतल और लस्सी लेकर जैसे ही अपनी गाड़ी के पास पहुंचे पूर्व से घात लगाये बाइक पर सवार अपराधियों ने उन पर फायरिंग कर दी. अर्जुन के सिर की कनपटी, बांह, जांघ और पीठ में गोली लगी और गिरकर तड़पने लगा. गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर अफरा तफरी का माहौल हो गया. पावर प्लांट गेट के समीप दर्जनों दुकानों के दरवाजे बंद हो गये. दुकानदार भी इधर-उधर भागने लगे. तुरंत वहां ग्रामीणों की भीड़ लग गयी. जिन्हें तत्काल सदर अस्पताल बक्सर में भर्ती किया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया. जहां बिच रास्ते में घायल ने दम तोड़ दिया. पुलिस कप्तान शुभम आर्या और सदर डीएसपी धीरज कुमार घटनास्थल पर पहुंचे घटनास्थल से पुलिस ने कई साक्ष्य इकट्ठा की है. घटना किन कारणों से हुआ है, यह स्पष्ट नहीं है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह पावर प्लांट में किसी काम की ठेकेदारी भी करते हैं. फिलहाल इस घटना के बाद लोगों में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. अहियापुर गांव में ट्रिपल हत्याकांड से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है. तब तक इस घटना ने एक बार पुनः लोगों में चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है. लोगों का कहना है कि इन दिनों अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ. अर्जुन यादव के परिजनों का कहना है कि उनकी किसी से पुरानी रंजिश नहीं थी. घटना के पीछे किन कारणों से हमला हुआ, यह अभी स्पष्ट नहीं है. पुलिस कप्तान शुभम आर्या खुद घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं. आसपास के सीसीटीवी कमरे की जांच की जा रही है. आसपास के दुकानदारों से भी घटना की जानकारी प्राप्त की जा रही है. पुलिस ने मामले को लेकर अज्ञात अपराधियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है. हालांकि इस दौरान अखौरीपुर गोला से प्रखंड मुख्यालय तक अफरातफरी की स्थिति बनी रही. सूचना मिलते ही एसपी शुभम आर्य भी मौके पर पहुंचे. फोरेंसिक टीम ने जांच में कुछ नमुने वहां से एकत्र किए हैं. जहां घटना हुई है, वहां एक जांच घर है. पुलिस ने वहां लावारिस हाल में खड़ी यामहा की बाइक जब्त की है. मौके पर पहुंचे एसपी शुभम आर्य ने कहा अर्जुन को गोली लगी है. उसे बेहतर उपचार के लिए वाराणसी रेफर किया गया है. हमारी टीम हर पहलू की जांच कर रही है, वहीं सूत्रों ने बताया अपराधी बाइक से आए थे और वारदात को अंजाम दे फरार हो गए. हालांकि जहां घटना हुई है, वहां पास में सीसी कैमरा लगा है. घटना स्थल से लगभग 300 मीटर दूर थर्मल पावर के मेन गेट पर भी बड़ा कैमरा लगा है. पुलिस ने उनके फुटेज प्राप्त करने में लगी है. जिससे हमलावरों का पता लगाया जा सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है