ब्रह्मपुर
. बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ मंदिर में सावन के दूसरे सोमवार पर आस्था का सागर उमड़ पड़ा. लगभग पचास हजार की भीड़ हर हर महादेव और ओम नम: शिवाय का जाप करते बाबा के दरबार में जलाभिषेक के लिए पहुंचे. बाबा के भक्तों ने डमरु के धुन पर नाचते गाते और हर हर महादेव का नारा लगाते बाबा दरबार पहुंचकर प्राचीन परंपराओं का निर्वहन किया. शिव भक्तों की दिनभर भीड़ रही. जलाभिषेक के लिए भक्तों की कतार मंदिरों के बाहर लगी रही शाम पांच बजे तक पचास हजार कावरियों ने बाबा के दर्शन किए. ब्रह्मपुर चौरास्ता से लेकर रघुनाथपुर स्टेशन तक का इलाका कांवरियों के से केसरिया नजर आया.कांवरियों का दल जहां रात से ही बाबा दरबार की चौखट पर कतारबद्ध था. वहीं दूर दराज से आए आस्थावानों ने भी बाबा की चौखट पर हाजिरी लगाकर मन्नत मांगी. इस दौरान हजारों लोगों ने बाबा दरबार में हाजिरी लगाकार पुण्य की कामना की और शिव सरोबर में डुबकी लगाकर सावन के दूसरे सोमवार पर दान पुण्य किया. सरोवर पर भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के लिए पुलिस की भी विशेष तैनाती की गई है. मंदिर से जुड़ी सड़कों व गलियों को एक दिन पहले ही दुरूस्त किया जा चुका था.वहीं सावन के दूसरे साेमवार पर आस्थावानों की सुरक्षा के लिए चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी. गंगा घाट पर पुलिस से लेकर गर्भ गृह तक सुरक्षा कर्मी कांवरियों की और बाबा के भक्तों के मार्ग दर्शन और सुरक्षा के लिए लगे रहे. वहीं बैरिकेडिंग के पास सुरक्षा के लिए अतिरिक्त बलों की तैनाती एक दिन पूर्व ही कर दी गई. प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर निगरानी करते रहे. बक्सर से लेकर ब्रह्मपुर तक एन एच 922 का एक लेन कांवरियों सुरक्षित रखी गई थी. ताकि उनको सीधे बाबा दरबार पहुंचकर जलाभिषेक करने में कोई दुश्वारी न आए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है