24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

buxar news : साइकिलिंग, फुटबॉल व कबड्डी में प्लस टू उच्च विद्यालय ने मारी बाजी

buxar news : प्रखंड के केसठ स्थित प्लस टू हाइस्कूल खेल मैदान पर बिहार राज्य खेल प्रतिभा खोज के तहत तीन दिवसीय प्रखंडस्तरीय मशाल खेलकूद प्रतियोगिता मंगलवार को संपन्न हो गयी

केसठ. प्रखंड के केसठ स्थित प्लस टू हाइस्कूल खेल मैदान पर बिहार राज्य खेल प्रतिभा खोज के तहत तीन दिवसीय प्रखंडस्तरीय मशाल खेलकूद प्रतियोगिता मंगलवार को संपन्न हो गयी. प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि बीडीओ लवकुश सिंह एवं बीइओ राजेश राम ने संयुक्त रूप से किया. इस प्रतियोगिता में विभिन्न संकुलों के चयनित अंडर 14 एवं 16 के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इस दौरान कबड्डी, ऊंची कूद, गोला फेंक, लंबी कूद, साइकिलिंग एवं फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. निर्णायक की भूमिका विद्यालय के शारीरिक शिक्षक रवि कुमार सिंह एवं सत्येंद्र कुमार ने निभायी. मुख्य अतिथि ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों इस प्रकार की खेल से बालकों की प्रतिभा का विकास होगा. साइकिलिंग प्रतियोगिता अंडर 14 बालिका वर्ग में मध्य विद्यालय बैजनाथपुर प्रथम एवं अंडर 16 बालक वर्ग में प्लस टू उच्च विद्यालय केसठ, बालिका वर्ग में महादेवगंज ने बाजी मारी. फुटबॉल प्रतियोगिता में प्लस टू हाइस्कूल केसठ की टीम विजयी रही. अंडर 14 कबड्डी प्रतियोगिता में अनुसूचित मध्य विद्यालय केसठ,अंडर 16 में प्लस टू उच्च विद्यालय केसठ की टीम विजयी रही. पूर्व संकुल समन्वयक मनोज कुमार ने बताया कि प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागी अब जिलास्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे. इस दौरान सभी सफल प्रतिभागियों को अतिथि ने मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया. मौके पर भावना कुमारी, नसरुद्दीन अंसारी, स्वाति कुमारी, उमेश कुमार, त्रिवेणी राम, संतोष कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel