बक्सर. सीबीएसई ईस्ट जोन ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2025–26 में डीएवी लालगंज के छात्रों का शानदार प्रदर्शन रहा. जिसमें सचिन कुमार सिंह का राष्ट्रीय स्तर पर चयन कर लिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार डीएवी पब्लिक स्कूल, लालगंज, बक्सर के तीन विद्यार्थियों ने सीबीएसई ईस्ट जोन ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2025–26 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण और दो कांस्य पदक अपने नाम किए. यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता नानक पब्लिक स्कूल, जौनपुर सिटी में आयोजित की गई थी. जिसमें पूर्वी भारत के सैकड़ों विद्यालयों से छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. डीएवी बक्सर के कक्षा 10 के छात्र सचिन कुमार सिंह ने अपने अद्वितीय खेल कौशल और अनुशासन के बल पर स्वर्ण पदक अर्जित किया. प्रतियोगिता में उनके प्रदर्शन को देखते हुए सीबीएसई द्वारा उनका चयन राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता सीबीएसई नेशनल गेम्स के लिए किया गया है. वही डीएवी बक्सर के कक्षा 8 के छात्र अंकुश कुमार यादव और कक्षा 10 के ही एक और छात्र प्रभाकर द्विवेदी ने भी शानदार संघर्ष करते हुए कांस्य पदक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया. इस पूरे दल का नेतृत्व विद्यालय के खेल शिक्षक संजय कुमार सिंह ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है