27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

त्रिकालपुर गांव के बधार में युवक का मिला शव

थाना क्षेत्र के त्रिकालपुर गांव के बधार में एक 40 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. लगभग तीन घण्टे बाद भी इसकी पहचान नहीं हुई है.

राजपुर. थाना क्षेत्र के त्रिकालपुर गांव के बधार में एक 40 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. लगभग तीन घण्टे बाद भी इसकी पहचान नहीं हुई है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर बाद गांव के ग्रामीण बच्चे क्रिकेट खेलने के लिए बधार के पिच पर जब खेलने पहुंचे तो खेत में एक व्यक्ति का शव देखा. जिस बात की चर्चा होते ही वहां सैकड़ों की तादाद में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आसपास से जुटे ग्रामीणों ने शव की पहचान नहीं की है. ग्रामीणों का मानना है कि खुले आसमान के बीच खेत में शव मिलना काफी दुखद है. संभावना है कि लू से इसकी मौत हुई है. हालांकि यह व्यक्ति यहां कैसे पहुंचा. इसकी जांच के लिए पुलिस कई बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल लोगों में कई तरह की चर्चा का विषय बना हुआ है. पुलिस ने बताया कि देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि यह व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त होगा जो अनजाने में तपती धूप में बधार में चला आया होगा. जिसे लू लगने से इसकी मौत हो गयी है. फिलहाल इसकी पहचान के लिए सभी गांव के चौकीदारों एवं आसपास के थानों को भी सूचित कर दिया गया है. श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को ले आज निकलेगी कलशयात्रा

बक्सर. शहर के शिवपुरी मोहल्ला स्थित मां काली मंदिर के परिसर में 15 जून से 21 जून तक श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन होगा. इस कार्यक्रम की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी हैं. आयोजक ने बताया कि शनिवार को सुबह सात बजे से पांच सौ से अधिक सौभाग्यशाली माताओं एवं बहनों के तहत कलश यात्रा निकाली जायेगी. जो काली मंदिर से प्रारंभ होकर गोलंबर होते हुए गंगा की घाट तक जायेगी. इसमें हजारों श्रद्धालु भक्त गाजे बाजे के साथ शामिल होंगे. प्रसिद्ध कथा वाचक आचार्य रणधीर ओझा ने बताया कि कलश यात्रा में शामिल होने से सभी प्रकार की मनोकामना पूर्ण होती है. कथा का शुभारंभ 15 जून से 21 जून तक शाम छह बजे से होगा. वही कलश यात्रा को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel