ब्रह्मपुर. नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ मंदिर के शिव सरोवर में स्नान के दौरान सिमरी थाना के गांव पांडेयपुर निवासी 57 वर्षीय मंगहू मुसहर की डूबने से मौत हो गयी. मृतक अपने रिश्तेदार की शादी समारोह में शामिल होने आया था. सोमवार को बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ मंदिर में उसके रिश्तेदार की शादी थी. शादी संपन्न होने के बाद शिव सरोवर में नहाने गया था. उसी दौरान वो गहरे पानी में डूब गया. मंगलवार की सुबह एसडीआरएफ की टीम ने 12 घंटे बाद शव को खोज निकाला. सोमवार की देर शाम तक स्थानीय गोताखोरों के माध्यम से शव को खोजने की कोशिश की गयी. लेकिन सफलता नहीं मिली. जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम को जानकारी दी गयी. मंगलवार की सुबह रेस्क्यू चलाया गया तो शव मिल गया. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है