27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घरेलू झगड़े में हस्तक्षेप करने पहुंचे एएसआइ पर जानलेवा हमला, आरोपित गिरफ्तार

मुफ्फसिल थाना के मल्लहचकिया गांव में गुरुवार की रात थाने में कार्यरत एएसआइ पर जानलेवा हमला का मामला सामने आया.

चौसा. मुफ्फसिल थाना के मल्लहचकिया गांव में गुरुवार की रात थाने में कार्यरत एएसआइ पर जानलेवा हमला का मामला सामने आया. एक युवक अपने घर में मां-बाप से विवाद कर मारपीट व घर के सामानों को तोड़-फोड़ रहा था. उसी समय गुजर रहे एएसआइ शोर सुनकर घर के पास रुक गये और मामले को सलटाने का प्रयास किया. तभी युवक ने सब्जी काटने वाले चाकू से एएसआइ पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. जिससे एएसआइ घायल हो गये. घायल दारोगा को ग्रामीणों ने सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां उनका इलाज किया जा रहा था. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. मौके पर नगर थानाध्यक्ष, मुफस्सिल थानाध्यक्ष, 112 की टीम पहुंची व युवक को एक घर से गिरफ्तार कर लिया. घटना गुरुवार की रात 11.30 बजे की है. जहां मल्लहचकिया निवासी जगमोहन चौधरी पिछले साल दारोगा से रिटायर्ड हुए थे. रिटायर्ड होने के बाद अपने परिवार के साथ गांव में रहते हैं. गुरुवार की देर रात उनका पुत्र सत्येंद्र चौधरी किसी बात को लेकर विवाद के साथ मारपीट करने लगा और घर के सामान को तोड़-फोड़ कर रहा था. इसी बीच मुफ्फसिल थाना में तैनात सहायक अवर निरीक्षक नीतेश कुमार बक्सर से अकेले थाने जा रहे थे. तभी उन्होंने पिता और पुत्र के बीच हो रही लड़ाई को छुड़ाने का प्रयास करने लगे. इसी बीच सत्येंद्र चौधरी ने सब्जी काटने वाला चाकू से एएसआइ के सिर व हाथ पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. जिससे एएसआइ जख्मी हो गये. इस घटना के बाद ग्रामीणों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. घटना की सूचना मिलते ही एसपी शुभम आर्य और सदर एसडीपीओ धीरज कुमार मौके पर पहुंच गये. पुलिस ने आरोपित युवक को हिरासत में ले लिया है. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel