राजपुर. प्रखंड के बन्नी पंचायत के रघुनाथपुर गांव के महादलित बस्ती से राजपुर मुख्यालय पहुंचे दर्जन भर ग्रामीणों ने रास्ते को लेकर मांग उठायी है. इस बस्ती के चंद्रिका मुसहर, घाना देवी, धराजो देवी, मनोज मुसहर, अर्जुन मुसहर, गुड़िया देवी, रीता देवी, अक्षय मुसहर ने अपनी समस्या सुनाते हुए कहा कि पंचायती राज व्यवस्था के इतने दिनों बाद भी घर तक जाने के लिए कच्ची या पक्की सड़क नहीं है. कच्ची सड़क पर घुटने तक पानी भर जाने से आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है. रास्ता के लिए कई बार वार्ड सदस्य, मुखिया व जिला परिषद के पास गुहार लगाया गया. जिनके द्वारा हर बार आश्वासन देने के बाद भी रास्ते का निर्माण नहीं किया गया. लगभग 200 फुट तक इस कच्ची सड़क पर जल जमाव हो जाने से लगभग छह महीने तक इस पानी से ही होकर गुजरते हैं. आसपास खेतों में पानी भर जाने से घर में भी सीलन हो जाने से रहने में काफी परेशानी होती है. जिससे संक्रामक बीमारी फैलने की संभावना बनी हुई है. शाम ढलते ही मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ जाता है. मेडिकल टीम भी कभी समय पर नहीं पहुंचती है. जिसको लेकर इन लोगों ने बीडीओ के समक्ष अपनी बात रखा. इनकी बात सुनने के बाद बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने इसे रास्ते की जमीन के किस्म के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए प्रखंड पंचायतीराज पदाधिकारी ममता कुमारी को निर्देश देते हुए कहा कि उनकी समस्या पर ध्यान देते हुए इसकी जांच कर आवश्यक कार्रवाई किया जाये. हालांकि अधिकारी से मिलने के बाद इन लोगों को उम्मीद है की रास्ता का निर्माण हो जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है