बक्सर
. जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी ने बताया कि कलाकारों को एक डिजिटल पहचान और व्यापक मंच देने के लिए बिहार सरकार ने बिहार कलाकार पंजीकरण पोर्टल शुरू किया है. इस पर जिले का कोई भी कलाकार अपना पंजीकरण करा सकते हैं एवं विभाग के साथ पंजीकृत हो सकते है.यह पोर्टल कलाकारों को पहचान दिलाने और लुप्त होती कलाओं को संरक्षण देने में सार्थक सिद्ध होगा. सरकार निरंतर कलाकारों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने और उनकी लोक कला का संरक्षण करने के लिए नई नई योजनाओं पर काम कर रही है.पोर्टल पर पंजीकरण कराने के बाद कलाकारों को अपनी पहचान बनाने के साथ साथ रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे.यह पोर्टल बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने और कलाकारों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच प्रदान करने में मील का पत्थर साबित होगा. जिला कला एवं संस्कृत्ति पदाधिकारी ने जिले के सभी कलाकारों से अनुरोध किया कि वे इस पोर्टल पर शीघ्र पंजीकरण करें और राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं का लाभ उठाएं.पंजीकरण प्रक्रिया में कोई समस्या हो तो जिला कला एवं संस्कृक्ति कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है.पंजीकरण प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया कि कलाकार पोर्टल पर जाकर विकल्प का चयन कर मोबाइल नंबर के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं.पंजीकरण के बाद, प्रत्येक कलाकार को एक यूनिक आईडी प्रदान की जायेगी, जो सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए आवश्यक होगी.इससे प्रशिक्षण कार्यक्रमों और कार्यशालाओं में भागीदारी, सरकारी योजनाओं और अनुदानों के बारे में समय पर जानकारी मिलेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है