बक्सर. उच्च माध्यमिक विद्यालयों में गठित विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समिति की उपेक्षा को लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा एवं साक्षरता ने पत्र जारी किया है. जारी पत्र के बाद जिले के प्रधानाध्यापकों एवं प्रभारी प्रधानाध्यापकों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. जिले केे माध्यमिक विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापकों एवं प्रधानाध्यापकों द्वारा उपस्करों की खरीद में मनमानी बरतने का आरोप लगाया गया है. मानकों का भी पालन नहीं किया गया है, जिससे प्रभारी प्रधानाध्यापकों एवं प्रधानाध्यापकों के लिए जारी इस आदेश से हकीकत भी सामने आयेगी. विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों द्वारा खरीद के लिए डुमरांव विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक से अद्यतन स्थिति की मांग की गयी है. इस विषय को लेकर डुमरांव विधायक डॉ अजीत कुमार सिंह द्वारा विभाग को सूचित किया गया है कि क्षेत्र के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में गठित विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समिति की उपेक्षा की जा रही है. बगैर विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समिति में प्रस्ताव लाये मनमाने तरीके से राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है. नये उपस्कर के क्रय में नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है तथा पुराने व अनुपयोगी उपस्करों को मनमाने तरीके से औने-पौने दाम पर बिक्री कर दिया जा रहा है. इसके साथ ही कई जगहों पर बिक्री कर दिया गया है. साथ ही सभी माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालयों में उपलब्ध विकास कोष की राशि तथा छात्र कोष की राशि का पूर्ण विवरण मांगा गया है. विगत तीन वर्षों में विद्यालय में कराये गये कार्यों, क्रय किये गये नये उपस्करों, बिक्री किये गये पुराने उपस्करों व सामग्रियों का पूर्ण विवरण एवं अपनायी गयी प्रक्रिया के संपूर्ण कागजात उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है. इसे देखते हुए सभी विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापक व प्रधानाध्यापक को निदेश दिया गया है. सभी को अपने-अपने विद्यालयों में उपलब्ध विकास कोष की राशि तथा छात्र कोष राशि का पूर्ण विवरण के साथ ही विद्यालय में कराये गये कार्यों, क्रय किये गये नये उपस्करों, बिक्री किये गये पुराने उपस्करों व सामग्रियों का पूर्व विवरण एवं इसमें अपनायी गयी प्रक्रियाओं की संपूर्ण जानकारी संबंधित कागजात के साथ उपलब्ध कराने का निर्देश माध्यमिक शिक्षा एवं साक्षरता ने दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है