ब्रह्मपुर. अंचल के नैनीजोर गांव के ग्रामीणों द्वारा गंगा के बढ़ते जलस्तर से हो रही कटाव को लेकर अनिश्चितकालीन धरना एडीएम अरूण कुमार सिंह के द्वारा दिये गये आश्वासन के बाद चौथे दिन शनिवार को समाप्त हो गया. कटाव से पीड़ित ग्रामीणों की बात सुनने के बाद एडीएम द्वारा तीन महीने का समय देने की मांग की. जिसे ग्रामीणों ने स्वीकार कर लिया. एडीएम ने आश्वासन दिया किया गंगा का जलस्तर कम होने बाद जहां जहां भी कटाव हुआ है. उस जगह कटाव निरोधी कार्य कराएं जायेंगे. इस मौके पर एसडीओ राकेश कुमार सिंह, बीडीओ सोनू कुमार, अंचलाधिकारी खुशबू खातून, सहित अन्य गणमान्य ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है