25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: कोरानसराय में नाले का स्लैब टूटा, आवागमन में बढ़ी मुश्किलें

प्रखंड की कोरानसराय पंचायत के एनएच-120 सड़क स्थित मुख्य चौक के समीप मठिला व चौगाईं की ओर जाने वाली सड़क पर बने नाले पर स्लेप टूट जाने से वाहन चालकों व राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

डुमरांव

. प्रखंड की कोरानसराय पंचायत के एनएच-120 सड़क स्थित मुख्य चौक के समीप मठिला व चौगाईं की ओर जाने वाली सड़क पर बने नाले पर स्लेप टूट जाने से वाहन चालकों व राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने बताया कि कोरानसराय बाजार के सड़क के दोनों किनारा नाला निर्माण किया गया है. कुछ दिन पूर्व ही इन दोनों सड़कों के मुख्य रास्ते पर नाला बनाने का कार्य किया गया था लेकिन खराब निर्माण के वजह से दोनों साइड के नाले का स्लेप टूट गया. इसको लेकर राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट के प्रदेश संगठन महामंत्री सह भाजपा नेता संतोष दूबे ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा कि डुमरांव-बिक्रमगंज नेशनल हाईवे 120 के कार्य कर रहे डुमरांव-बिक्रमगंज नेशनल हाईवे के निर्माण में लगी कंपनी द्वारा खराब निर्माण कार्य के वजह से स्लेप कुछ दिन बाद ही टूट गया उन्होंने बताया कि कोरानसराय से मठिला- सरेंजा, चौसा होते हुए उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाली यह एक महत्वपूर्ण सड़क है वहीं दूसरी तरफ कोरानसराय से लेकर ब्रह्मपुर तक जोड़ने वाली मुख्य सड़क दोनों प्रमुख सड़कों पर नाला निर्माण का स्लेप टूट जाने के वजह से पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रहती है जिसके वजह से आम पैदल चलने वाले राहगीरों के लिए भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, मुख्य चौक पर वाहनों की लंबी-लंबी कतार लग जा रही हैं जिसके वजह से छोटे वाहनों का परिचालन भी बहुत कठिनाई के साथ हो पा रहा है, उन्होंने कहा कि नेशनल हाईवे 120 हो या यूं कहे की कोरानसराय से चौसा उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाली सड़क कोरानसराय से ब्रह्मपुर को जोड़ने वाली सड़क पर लोडेड बालू के ट्रक के आवागमन के वजह से हमेशा जाम रहता है, जबकि दोनों सड़कें सिंगल सड़क हैं, जहां लोडेड बालू के ट्रक का प्रवेश करते ही सड़कों की स्थिति खराब हो जा रही है और लोगों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel