26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: खराब सड़कों के निर्माण पर हुई बात

प्रखंड सभागार कक्ष में बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की पहली बैठक की गयी. जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष फुटूचन्द सिंह ने की.

राजपुर

. प्रखंड सभागार कक्ष में बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की पहली बैठक की गयी. जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष फुटूचन्द सिंह ने की. प्रखंड के सभी विभागों के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं समिति के सदस्यों की उपस्थिति में शुरू हुई बैठक में परिचय सत्र चला. इसके बाद सरकार के तरफ से चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा करते हुए बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने कहा कि बीस सूत्री समिति सरकार की एक अंग होती है, जो प्रखंड स्तर पर सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं को आम जनों तक पहुंचने में मदद करती है. जनता से जुड़ी हुई समस्याओं को निदान करने में अपनी सहभागिता निभाती है.

जिसमें सदस्य एवं पदाधिकारी समन्वय स्थापित कर सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित है.सभी विभागों के अधिकारी संबंधित कार्य योजना की सूची आगामी दस दिनों में बनाकर जमा करेंगे. अधिकतर सदस्यों ने विभिन्न गांव में मूलभूत समस्याओं पर चर्चा करते हुए कहा कि पहले से बनी अधिकतर ग्रामीण सड़के टूट कर गड्ढे में तब्दील हो गयी है. आने-जाने में लोगों को परेशानी हो रही है.कई जगहों पर छोटे नाले पर पुल नहीं होने से आवागमन बरसात में बाधित हो जाता है. कुछ गांव स्तर पर जो सड़के हैं. उसका निर्माण पंचायती राज व्यवस्था से होता है. इसके लिए भी शीघ्र ही सूची तैयार की जा रही है. सदस्य इंदु देवी ने कहा कि नागपुर खीरी पथ पर नाले के पास पुल नहीं बनने से समस्या है. दयाशंकर सिंह ने कहा कि रसेन पंचायत में पचास फ़ीसदी नल जल योजना फेल है. कई अन्य जगहों पर चापाकल खराब है. शैलेश ठाकुर ने कहा कि पीएम आवास योजना में कई लाभुक वंचित है. उन्हें इसका लाभ मिलना चाहिए और मानिकपुर अस्पताल में डॉक्टर नहीं होने से क्षेत्र के लोगों को दूसरे जगह जाना होता है. सभी समस्याओं का जवाब देते हुए अधिकारियों ने कहा कि संबंधित मुद्दों पर शीघ्र ही इसका निष्पादन किया जायेगा. इस बैठक में उपाध्यक्ष ठाकुर प्रताप सिंह,सीओ डॉक्टर शोभा कुमारी, धनसोई थाना अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह ,राजपुर अपर थानाध्यक्ष रौशन अली,विमलेन्द्र पांडेय के अलावा अन्य सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel