बक्सर. ईद-उल-जोहा (बकरीद) पर्व के मद्देनजर जिला पदाधिकारी डॉ विद्यानंद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक, शुभम आर्य के द्वारा संयुक्त रूप से जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक समाहरणालय परिसर अवस्थित सभाकक्ष में की गयी. सर्वप्रथम बैठक में उपस्थित जिला शांति समिति के सदस्यों के द्वारा आगामी पर्व ईद-उल-जोहा (बकरीद) पर्व को लेकर अपने-अपने सुझाव जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के समक्ष रखा गया एवं विमर्श किया गया. जिला पदाधिकारी द्वारा उपस्थित जिला शांति समिति के सभी सम्मानित सदस्यों, सभी जिला एवं प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारियों को विस्तृत रूप से अवगत कराते हुए आगामी ईद-उल-जोहा (बकरीद), पर्व को शांतिपूर्ण एवं सदभावनापूर्वक मनाये जाने का अनुरोध किया गया. कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमंडल बक्सर को निर्देश दिया गया कि आगामी पर्व के पूर्व अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर एवं डुमरांव से समन्वय स्थापित कर पर्व के निमित सभी रूट की सूची प्राप्त कर लेंगे तथा निर्धारित रूट के सभी मार्गों के लूज एवं लटके हुए तारों की मरम्मती कराने को कहा गया. वही कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर एवं डुमरांव को निर्देश दिया गया कि आगामी पर्व को देखते हुए पर्व से पहले सभी मार्गों की साफ-सफाई कराते हुए चूना एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराना सुनिश्चित करें. वही कुर्बानी को खुले में नहीं करने के साथ-साथ अवशेष मांस के टुकड़े को यथोचित ढंग से यत्र-तत्र न फेंकने का निर्देश पुलिस अधीक्षक द्वारा दिया गया, ताकि किसी अन्य समुदाय के लोगों पर दुष्प्रभाव न पड़े. जिलाधिकारी द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर तथा डुमरांव को असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुए निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. जबकि गंगा दशहरा के अवसर पर शहर के प्रमुख घाटों के अतिरिक्त रामरेखा घाट पर अत्यधिक संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ इकट्ठा होने की संभावना रहेगी. इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर को निर्देश दिया गया कि पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे. शांति समिति के सदस्यों द्वारा अवगत कराया गया कि गंगा दशहरा के अवसर पर रामरेखा घाट पर अत्यधिक संख्या में श्रद्धालु की भीड़ होती है. बताया गया कि वर्तमान में रामरेखा घाट पर जाने वाले मार्ग पर तोरण द्वार निर्माण का कार्य चल रहा है. निर्माण कार्य के लिए उपयोग में ले जा रहे हैं पत्थर एवं अन्य सामग्री यत्र-तत्र मार्ग में बिखरे पड़े हुए हैं. जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को आवश्यक कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर को निर्देश दिया गया कि रामरेखा घाट मार्ग में अगर किसी प्रकार का अवरोध हो तो उसको तत्काल हटवाने के साथ मार्ग एवं घाटों की साफ सफाई कराना सुनिश्चित करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है