22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गंगा में बाढ़ को लेकर प्रशासन अलर्ट, डीएम व एसपी ने लिया जायजा

गंगा नदी में बढ़ते जलस्तर के मद्देनजर बुधवार को जिला पदाधिकारी डॉ विद्यानन्द सिंह एवं पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य द्वारा संयुक्त रूप से रामरेखा घाट के सुरक्षा का जायजा लिया गया.

बक्सर. गंगा नदी में बढ़ते जलस्तर के मद्देनजर बुधवार को जिला पदाधिकारी डॉ विद्यानन्द सिंह एवं पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य द्वारा संयुक्त रूप से रामरेखा घाट के सुरक्षा का जायजा लिया गया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने बक्सर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को शहर के सभी प्रमुख घाटों पर मजबूत बैरिकेडिंग व साइनेज आदि की जवाबदेही सौंपी. वही रामरेखाघाट समेत अन्य प्रमुख घाटों पर एसडीआरएफ की टीम तैनात करने हेतु आपदा शाखा के प्रभारी पदाधिकारी कुमार नचिकेता को आवश्यक कदम उठाने की हिदायत दी गयी. गंगा घाटों के पास बालू भरे बैग की बंदोबस्त करने समेत सुरक्षा के अन्य उपाय की जिम्मेवारी बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को दी गयी. इस क्रम में गंगा में नावों के परिचालन पर पूरी तरह रोक लगाने तथा उसकी निगरानी करने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारियों को दिया गया. डीएम ने बताया कि बाढ़ पूर्व तैयारियों के तहत जिला प्रशासन द्वारा आश्रय स्थल, सम्पूर्ति पोर्टल का अद्यतिकरण, सामुदायिक किचेन, पेयजल, पशुओं के लिए चारा आदि के अलावा दवाई समेत अन्य जरूरी सामानों की व्यवस्था की गई है, ताकि आवश्यकता के अनुसार बाढ़ पीड़ित जरूतमंदों को तुरंत मुहैया कराई जा सके. निरीक्षण के क्रम में अपर समाहर्ता अरुण कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार, नप के इओ व सदर बीडीओ साधु शरण पांडेय समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel