23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वर्ष 25-26 में लक्ष्य के अनुरूप 0.7 प्रतिशत आवेदन प्राप्ति पर डीएम ने जतायी नाराजगी

डीएम डॉ विद्यानंद सिंह की अध्यक्षता में निबंधन एवं परामर्श केन्द्र, बक्सर के बैनर तले संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक समाहरणालय परिसर कार्यालय कक्ष में की गई.

बक्सर. डीएम डॉ विद्यानंद सिंह की अध्यक्षता में निबंधन एवं परामर्श केन्द्र, बक्सर के बैनर तले संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक समाहरणालय परिसर कार्यालय कक्ष में की गई. समीक्षा के क्रम में प्रबंधक डीआरसीसी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, योजना एवं लेखा के द्वारा बताया गया कि उपलब्ध करायी गयी सूची में छात्रों का दूरभाष संख्या गलत पाया गया है, जिसकी सूचना उन्हें दी गयी है. दूरभाष संख्या को सुधार कर अद्यतन सूची उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है. ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थियों को योजना का लाभ दिया जा सके, परंतु सूची अप्राप्त है. प्रबंधक डीआरसीसी को निदेशित किया गया कि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान से व्यक्तिगत रूप से समन्वय स्थापित कर त्रुटि रहित सूची प्राप्त करते हुए सुयोग्य छात्र/छात्राओं से आवेदन प्राप्त कर योजना से आच्छादित करना सुनिश्चित करेंगे. समीक्षा के क्रम में पाया गया कि माह जून-2025 में अब तक निर्धारित लक्ष्य 300 के विरुद्ध मात्र 36 आवेदन प्राप्त किया गया जो कि लक्ष्य का लगभग 12 प्रतिशत है. इस प्रकार वित्तीय वर्ष 2025-26 में कुल निर्धारित लक्ष्य 3170 के विरुद्ध अब तक मात्र 0.07 प्रतिशत ही आवेदन प्राप्त हुआ है, जो अत्यंत खेदजनक है. योजना में प्रगति हेतु जिला योजना पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि वित्तीय वर्ष 2019-20, 2020-21 एवं 2021-22 में वैसे छात्र जो 2 उर्त्तीण हुए है तथा अब तक अपना एसएलसी एवं सीएलसी प्राप्त नहीं किये है की सूची प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे तथा सिंगल विंडो ऑपरेटर के माध्यम से दूरभाष पर संपर्क करते हुए स्वयं सहायता भत्ता योजना की जानकारी प्रदान करना सुनिश्चित करेंगे. कुशल युवा कार्यक्रम के तहत लक्ष्य के विरुद्ध अब तक उपलब्धि 50 प्रतिशत से भी कम है, जो खेदजनक है. समीक्षा के क्रम में कम प्रगति को देखते हुए प्राथमिकता के आधार पर प्रखंडों में विशेष प्रचार-प्रसार/काउंसलिंग कराने का निर्देश दिया गया. नोडल पदाधिकारी, कुशल युवा कार्यक्रम-सह-जिला नियोजन पदाधिकारी, बक्सर को निर्देश दिया गया कि अत्यंत खराब प्रदर्शन करने वाले कुशल युवा केंद्रों के विरुद्ध जवाब तलब किया. समीक्षा के क्रम में जिला नियोजन पदाधिकारी बक्सर, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान, प्रबंधक जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र बक्सर एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel