बक्सर
. शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई. बैठक में आगामी बिहार विधानसभा आम चुनाव को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों पर विस्तृत चर्चा की गयी. बैठक में डीएम ने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी और व्यापक बनाने के उद्देश्य से मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य जारी है.इस क्रम में अब तक गणना प्रपत्र नहीं भरने वाले मतदाताओं की विधानसभावार एवं मतदान केंद्रवार सूची राजनीतिक दलों को उपलब्ध कराई गई है.उन्होंने सभी दलों से अपील की कि वे अपने बीएलओ से समन्वय स्थापित करते हुए छूटे हुए मतदाताओं को प्रपत्र भरवाने हेतु जागरूक करें ताकि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रहे.वही बताया की आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं को ईवीएम की कार्यप्रणाली से परिचित कराने के उद्देश्य से 16 जुलाई से बक्सर और डुमरांव अनुमंडल कार्यालय में ईवीएम जागरूकता एवं प्रदर्शन केंद्र की शुरुआत कर दी गई है.यह केंद्र विधानसभा चुनाव की घोषणा तक कार्यरत रहेगा.यहां आम नागरिक, विशेष रूप से नए मतदाता, ईवीएम और वीवीपैट के संचालन की जानकारी ले सकेंगे. बैठक में डीसीएलआर बक्सर शशि भूषण, डीसीएलआर डुमरांव शहजाद, अवर निर्वाचन पदाधिकारी दीपाकर कुमार सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है