22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: खेल मैदान में बास्केटबॉल खेल का डीएम ने किया शुभारंभ

गुरुवार को प्रखंड इटाढी के ग्राम पंचायत नारायणपुर में प्राथमिक विद्यालय नारायणपुर में महात्मा गांधी नरेगा योजना से निर्मित खेल मैदान में बास्केटबाल खेल का शुभारंभ डीएम अंशुल अग्रवाल ने किया.

बक्सर

. गुरुवार को प्रखंड इटाढी के ग्राम पंचायत नारायणपुर में प्राथमिक विद्यालय नारायणपुर में महात्मा गांधी नरेगा योजना से निर्मित खेल मैदान में बास्केटबाल खेल का शुभारंभ डीएम अंशुल अग्रवाल ने किया. खेल मैदान नारायणपुर में बास्केटबाल, बालीबॉल, बैटमिंटन, रनिंग ट्रैक, उंची कूद, लंबी कूद सहित स्टोर रूम आदि की सुविधाएं उपलब्ध है.

डीएम ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल मैदान की आवश्यकता को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा राज्य के सभी ग्राम पंचायतों में खेल मैदान विकसित करने हेतु निदेशक किया गया है. खेल मैदान का निर्माण विद्यालय के परिसर अथवा बिहार सरकार की भूमि पर किया जा सकता है.इससे सेना-पुलिस इत्यादि संस्थाओं में नौकरी हेतु सड़को, राष्ट्रीय राजमार्गो पर अभ्यास अथवा दौड़ लगाते हुए युवाओं को उचित एवं पर्याप्त स्थान प्राप्त होगा.सड़को, राष्ट्रीय राजमार्गों पर अभ्यास के दौरान दुर्घटना की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता.खेल मैदान एक सुरक्षित स्थान भी प्रदान करता है.युवाओं को जीवन में खेल से अनुशासन प्राप्त होता है, जिससे भविष्य में वह एक अच्छा नागरिक बन सके. डीएम ने कहा कि खेल जीवन का अमूल्य हिस्सा है और खेल से ही बालकों/बालिकाओं का सर्वागीण विकास संभव है.खेल के माध्यम से ही बच्चों में जीत का जुनून उत्पन्न होता है. खेल मैदान के विकास से बच्चों को उचित वातावरण एवं एक आधारभूत प्लेटफार्म मिलता है. प्रतिभायें गांव से ही निकलकर देश का सम्मान बना करती है. बालक/बालिकाओं युवक/युवतियों सभी इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel