केसठ
. प्रखंड मुख्यालय के परिसर में आत्मा के तत्वाधान में बुधवार को खरीफ महा अभियान 2025 के तहत प्रखंड स्तरीय खरीफ प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला उप परियोजना निदेशक आत्मा बक्सर बेबी कुमारी, भूमि संरक्षण संजू लता एवं पंचायत समिति सदस्य मंजु देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. वही अध्यक्षता प्रखंड कृषि पदाधिकारी देवानंद रजक कुमार ने की. इस दौरान कृषि वैज्ञानिकों ने कहा कि किसान खरीफ की खेती आधुनिक तकनीक से करें. ताकि कम लागत में उत्पादन दुगनी हो. उन्होंने किसानों को समय से बिचड़े डालने व निर्धारित समय पर बिचड़े की रोपनी करने की अपील की. कृषि उपज बढ़ाने के लिए वैज्ञानिक तरीके से खेती करने व सिंचाई के साथ ही खेतों में सही उर्वरक डालने की मात्रा का भी सुझाव दिया.फसलों के उत्पादन बढ़ाने के लिए मिट्टी जांच के आधार पर संतुलित मात्रा में उर्वरकों का प्रयोगों करने , सिंचाई के लिए जल प्रबंधनों करने,खरपतवार नियंत्रण करने एवं समेकित कीट,खेतों में पराली नहीं जलाने तथा पोषक तत्व प्रबंधन से संबंधित जानकारियां दी गयी. वहीं,खरीफ फसल के अलावा कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को मछली पालन, मुर्गी पालन, पशुपालन,बकरी पालन के साथ साथ सब्जी व बागवानी की खेती करने के बारे में भी विस्तार से जानकारियां दी. इससे किसान खेती के साथ उक्त व्यवसाय कर अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर सकते है. मौके पर प्रफुल्ल कुमार, विकास कुमार, मनोज कुमार, किसान सलाहकार अमरेंद्र प्रसाद, रितेश कुमार, विजय कुमार,किसान भरत आर्य, गुड्डू सिंह, विनोद सिंह विकास कुमार समेत कई किसान मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है