डुमरांव़ मध्य रेलवे के डीआरएम जयंत चौधरी ने गुरुवार को डुमरांव रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान स्टेशन प्रबंधक अविनाश चंद्रा ने उन्हें अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी दी. निरीक्षण के दौरान स्टेशन मास्टर अविनाश कुमार ने भी योजना के कार्यों से जुड़ी विभिन्न तकनीकी और बारीक जानकारियों से डीआरएम को अवगत कराया. इस दौरान डुमरांव स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने के लिए 17.1 करोड़ रुपये की लागत से अमृत भारत स्टेशन योजना का कार्य प्रगति पर चल रहा है. इस योजना के तहत स्टेशन को न केवल आधुनिक स्वरूप दिया जा रहा है, बल्कि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं. प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करें कार्य : चौधरी ने प्लेटफॉर्म, पैनल रूम, वेटिंग रूम, टिकट काउंटर, सर्कुलेटिंग एरिया समेत अन्य महत्वपूर्ण हिस्सों का भी बारीकी से निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्य में गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए. योजना की लेट लतीफी पर उन्होंने ध्यान देते हुए जल्द से जल्द कार्य पूरा करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही डीआरएम ने स्टेशन परिसर में पीने के पानी की व्यवस्था, शौचालयों की सफाई प्रतीक्षालय की स्थिति और अन्य व्यवस्थाओं की भी पड़ताल की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्टेशन को स्वच्छ, सुरक्षित और यात्री अनुकूल बनाने में कोई कोताही न होनी चाहिए. डीआरएम ने स्टेशन पर मौजूद कर्मचारियों का हौसला भी बढ़ाया और यात्रियों की सुविधा से जुड़ी योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने की बात कही। नये रूप में में नजर आएगा स्टेशन : निरीक्षण के दौरान उनके साथ रेलवे के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, तकनीकी विशेषज्ञ और इंजीनियरिंग विभाग के पदाधिकारी भी मौजूद थे. डीआरएम ने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत डुमरांव स्टेशन का कायाकल्प कर इसे एक मॉडल स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिससे क्षेत्रीय यात्रियों को बेहतर सेवाएं मिल सकेंगी. डीआरएम ने कहा कि आने वाले समय में डुमरांव रेलवे स्टेशन के यात्रियों के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होगी. वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन के तर्ज पर यहां के यात्रियों को आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जायेंगी. यात्रियों ने भी डीआरएम के निरीक्षण को सकारात्मक कदम बताते हुए उम्मीद जताई कि विकास कार्यों के पूर्ण होने के बाद डुमरांव स्टेशन एक नए रूप में नजर आयेगा़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है