23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शराब के साथ तीन शराबी गिरफ्तार, बोलेरो जब्त

मंगलवार की देर रात रामदास राय के डेरा थाना पुलिस ने गश्ती के दौरान बोलेरो से दो बोतल प्रतिबंधित शराब बरामद की है.

सिमरी़ मंगलवार की देर रात रामदास राय के डेरा थाना पुलिस ने गश्ती के दौरान बोलेरो से दो बोतल प्रतिबंधित शराब बरामद की है. बोलेरो में चालक सहित तीन लोग सवार थे. बोलेरो सवार तीनों व्यक्ति शराब के नशा में थे. मंगलवार की देर रात सम्मत स्थान के समीप पुलिस द्वारा वाहन जांच की जा रही थी. जांच के दौरान उत्तर प्रदेश के सीमा से एक बोलेरो आती हुई पुलिस को दिखायी दी. पुलिस द्वारा बोलेरो को रोककर जब तलाशी ली गई तो बोलेरो सवार नशा के हालत में थे. गिरफ्तार संजीत गिरी, हंसराज सिंह, चंद्रबली राजभर बलिया निवासी बताए जा रहे हैं. पुलिस द्वारा वाहन की तलाशी ली गयी तो वाहन से 750 एमएल का राॅयल स्टेज शराब व 500 एमएल का बियर जब्त की गयी. पुलिस ने तीनों को मौके से गिरफ्तार कर ली. पुलिस ने आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी कर बोलेरो को जब्त कर थाना ले आयी. थानाध्यक्ष संजीत कुमार शर्मा ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया की बोलेरो से दो बोतल शराब बरामद की गयी है. तीनों अभियुक्त के खिलाफ शराबबंदी अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. फरार शराब तस्कर गिरफ्तार नावानगर. सोनवर्षा थानाध्यक्ष नवीन कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने दावथ थाना के सहयोग से मलियाबाग में छापेमारी की. छापेमारी में फरार शराब तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. फरार आरोपित धवई गांव निवासी अजय कुमार सिंह है जो काफी दिनों से फरार चल रहे थे. इसकी पुष्टि करते हुए सोनवर्षा थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की शराब कांड का फरार आरोपित मलियाबाग में देखा गया है. जहां सूचना पर तत्काल दावथ थाना के सहयोग से छापेमारी किया गया. छापेमारी में फरार आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel