डुमरांव . शुक्रवार को प्रखंड की कोरानसराय प्रमुख चौक के समीप नहर में पानी एवं विद्युत विभाग के द्वारा व्यापक पैमाने पर बिजली कटौती को लेकर एक दिवसीय धरना स्थानीय किसान एवं विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा दिया गया. जिसकी अध्यक्षता किसान नेता संतोष दूबे व संचालन अगस्त उपाध्याय ने किया. धरना में उपस्थित किसानों ने सिंचाई विभाग के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए कहा कि डुमरांव-सिकरौल रजवाहा व भोजपुर-डुमरांव रजवाहा में पानी नहीं आने से हजारों किसान धान की रोपनी नहीं कर पाए हैं, जहां सरकारी नलकूप वर्षों से आज तक बंद पड़ा है. इन परेशानियों के बाद भी सरकार हम किसानों की समस्या का निदान नहीं कर पा रही है, धरना के दौरान विद्युत विभाग के उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कहा कि विद्युत विभाग भारी पैमाने पर बिजली कटौती कर रहा है, जहां दुकानदार हों, किसान हों या मजदूर हों सभी को इस उमसभरी गर्मी में परेशान और बेहाल हैं और त्राहिमाम कर रहे हैं. लोगों को संबोधित करते हुए किसान नेता संतोष दूबे ने कहा कि किसान हमारे धरती के भगवान हैं और अन्नदाता हैं आज किसान आत्महत्या करने पर मजबूर हैं. नहर फेल है बोरिंग फेल है वहीं बिजली की कटौती तो इन दिनों आम बात हो गई है, उन्होंने कहा कि मैं बिहार सरकार से मांग करता हूं कि जल्द से जल्द दोनों नहरों में अंतिम छोर तक पानी छोड़ा जाए, ताकि बाधित हो रही खेती को पुनः किसान धान की रोपनी कर सकें, वही अगस्त उपाध्याय ने कहा कि विद्युत विभाग शीघ्र अपनी कमियों को दूर कर प्राप्त बिजली आपूर्ति करें नहीं तो विद्युत विभाग के कार्यालय का घेराव किया जायेगा. वही धन्यवाद ज्ञापन मिंकु तिवारी ने किया. मौके पर शुभम तिवारी, छोटे तिवारी, विष्णु पासवान, अयोध्या प्रसाद, ब्रह्मेश्वर नाथ तिवारी, मुन्ना सिंह, ओम प्रकाश राम, संतोष कुमार, विनोद तिवारी, टुनटुन यादव, चंदन कुमार, बड़े तिवारी, कृष्णा गोंड, हलचल प्रसाद, नंद जी साह, शक्ति पासवान, मुकेश वर्मा, कृष्णा सोनार, निरंजन दूबे, दीपक तिवारी, नारायण शाह सहित सैकड़ो की संख्या में किसान एवं विद्युत उपभोक्ता धरना में शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है