बक्सर
. जिले के विभिन्न प्रखंडों में संचालित विद्यालयों में बीपीएससी के तहत चयनित 15 शिक्षकों पर कारवाई का गाज गिरा है. जिसके बाद जिले के शिक्षकों में हडकंप मच गया है. कारवाई बिहार से बाहर के निवासी वैसे शिक्षकों पर की गई है, जिन्हें बीपीएससी के तहत आरक्षण कोटी के माध्यम से किया गया था. जबकि निर्देश के अनुसार बाहर के अभ्यर्थियों को आरक्षण की बजाय सामान्य कोटी में नियुक्ति की प्रक्रिया के तहत बहाल किया जाना था. इसके बावजूद आरक्षण का लाभ पाकर जिले के विभिन्न प्रखंडों में विभिन्न वि्द्यालयों में नियुक्ति पा लिया था. जिनकी सेवा समाप्त कर दी गई है. इसको लेकर जिला शिक्षा पदाधिकाारी ने सभी पंद्रह शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से सेवामुक्त कर दिया है. इसको लेकर जिला शिक्षा कार्यालय से पत्र जारी किया गया है. जिसमें कहा गया है कि बिहार के बाहर के शिक्षकों को आरक्षण की बजाय सामान्य कोटी में ही नियुक्त करना है. इस क्रम में पाया गया है कि बीपीएससी टीआरई-1 के तहत नियुक्त शिक्षकों का सीटीईटी में निर्धारित उत्तीणांक 60 प्रतिशत से कम है. जबकि आरक्षण का लाभ पा कर नियुक्त हो गये है. इसको देखते हुए सभी 15 शिक्षकों पर कारवाई की गई है. कारवाई करते हुए डीईओ ने सभी शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से सेवामुक्त कर दिया है. संबंधित साक्ष्य आधारित स्पष्टीकरण की मॉग जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना द्धारा मांग की गई. उनके द्वारा समर्पित स्पष्टीकरण असंतोषजनक नहीं दिया गया है. कारवाई को लेकर निदेशक, माध्यमिक शिक्षा के पत्रांक 1341 दिनांक 15.05.2024 एवं उप निदेशक, माध्यमिक शिक्षा के पत्रांक 1607, दिनांक 11.06.2024 के द्वारा निदेशित किया गया है. जिसके आलोक में बडी कारवाई शिक्षा विभाग में किया गया है. जिसमें बीपीएससी टीआरई-1 के तहत पदस्थापन बक्सर जिलान्तर्गत उर्दू मध्य विद्यालय चौगाई में विद्यालय अध्यापक के पद पर नाजिश अन्जुम जो उत्तर प्रदेश की निवासी हैं. बिहार राज्य से बाहर के निवासी को आरक्षण का लाभ देय नही है. नाजिश अन्जुम बिहार राज्य से बाहर की निवासी है एवं इनका सीटीईटी में 82 अंक है, जो कि समान्य कोटि के लिये निर्धारित उर्तीणांक 60 प्रतिशत से कम है. जिनसे स्पष्टीकरण की मांग की गई थी लेकन जबाव असंतोषजनक रहा. नफीस अहमद बीपीएससी टीआरई-1का पदस्थापन बक्सर जिलान्तर्गत उर्दू मध्य विद्यालय, परसिया, चक्की विद्यालयमें अध्यापक के पद पर किया गया था. नफीस अहमद उत्तर प्रदेश की निवासी हैं.इनका सीटीईटी में 85 अंक है, जो कि समान्य कोटि के लिये निर्धारित उर्तीणांक 60 प्रतिशत से कम है. वहीं शदमन फातमा, बीपीएससी टीआरई-1 का पदस्थापन बक्सर जिलान्तर्गत मध्य विद्यालय, बगही, ब्रहापुर में विद्यालय अध्यापक के पद पर किया गया. शदमन फातमा उत्तर प्रदेश की निवासी हैं. शदमन फातमा का सीटीईटी में 87 अंक है, जो कि समान्य कोटि के लिये निर्धारित उर्तीणांक 60 प्रतिशत से कम है. वहीं शबनम आरा बीपीएससी टीआरई-1 का पदस्थापन बक्सर जिलान्तर्गत उर्दू प्रा.वि. चौसा में विद्यालय अध्यापक के पद पर किया गया. शबनम आरा उत्तर प्रदेश की निवासी हैं. इनका सीटीईटी में 88 अंक है, जो कि समान्य कोटि के लिये निर्धारित उत्तीर्णांक 60 प्रतिशत से कम है. बीपीएससी से टीआरई-1 प्रीति पटेल का पदस्थापन बक्सर जिलान्तर्गत प्राथमिक विद्यालय, हरिपुर, बक्सर में विद्यालय अध्यापक के पद पर किया गया. प्रीति पटेल उत्तर प्रदेश की निवासी हैं. इनका सीटीईटी में 85 अंक है, जो कि समान्य कोटि के लिये निर्धारित उर्तीणांक 60 प्रतिशत से कम है. बीपीएससी टीआरई-1 के तहत रेणु कुमारी का पदस्थापन बक्सर जिलान्तर्गत प्रा.वि. नेयाजीपुर, नावानगर में विद्यालय अध्यापक के पद पर किया गया था. इनका सीटीईटी मे 67 अंक है, जो कि शिक्षक पात्रता हेतु मानक से कम अंक है. विद्यालय अध्यापक हेतु न्यूनतम अहर्ता का पालन नही करते है. बीपीएससी टीआरई-1 का पदस्थापन बक्सर जिलान्तर्गत कन्या प्राथमिक विद्यालय, योगियों, ब्रह्मपुर, में विद्यालय अध्यापक के पद पर किया गया. कुसना प्रवीन उत्तर प्रदेश की निवासी हैं. इनका सीटीईटी में 82 अंक है, जो कि समान्य कोटि के लिये निर्धारित उत्र्तीणांक 60 प्रतिशत से कम है. बीपीएससी टीआरई-1 का पदस्थापन बक्सर जिलान्तर्गत यूएचएस पवनी, मंजू कुमारी चौसा में विद्यालय अध्यापक के पद पर किया गया था. इनका सीटीईटी में 81 अंक है, जो कि शिक्षक पात्रता हेतु मानक से कम अंक है. विद्यालय अध्यापक हेतु न्यूनतम अहर्ता का पालन नहीं करते है. वहीं फिरदौस बानो, बीपीएससी टीआरई-1 का पदस्थापन बक्सर जिलान्तर्गत मध्य विद्यालय, सिकरौल, नावानगर में विद्यालय अध्यापक के पद पर किया गया. फिरदौस बानो उत्तर प्रदेश की निवासी हैं. इनका सीटीईटी में 84 अंक है, जो कि समान्य कोटि के लिये निर्धारित उत्र्तीणांक 60 प्रतिशत से कम है. वहीं नसरीन बीपीएससी टीआरई-1 का पदस्थापन बक्सर जिलान्तर्गत उर्दू मध्य विद्यालय ब्रह्मपुर में विद्यालय अध्यापक के पद पर किया गया. नसरीन उतर प्रदेश की निवासी हैं. इनका सीटीईटी में 85 अंक है, जो कि समान्य कोटि के लिये निर्धारित उत्र्तीणांक 60 प्रतिशत से कम है. तमन्ना बानो बीपीएससी TRE-1 का पदस्थापन बक्सर जिलान्तर्गत उ.उ.वि. परमानपुर, नावानगर में विद्यालय अध्यापक के पद पर किया गया.तमन्न बानो उतर प्रदेश की निवासी हैं. इनका CTET में 83 अंक है, जो कि समान्य कोटि के लिये निर्धारित उर्तीणांक 60 प्रतिशत से कम है. रिंकी कुमारी बीपीएससी TRE-1 का पदस्थापन बक्सर जिलान्तर्गत न. प्रा.वि. फिरंगी यादव का डेरा, ब्रह्मपुर में विद्यालय अध्यापक के पद पर किया गया. इनका CTET मे 60 अंक है, जो कि शिक्षक पात्रता हेतु मानक से कम अंक है. विद्यालय अध्यापक हेतु न्यूनतम अहर्ता का पालन नहीं करते है. मो. शादब अंसारी, बीपीएससी TRE-1 का पदस्थापन बक्सर जिलान्तर्गत मध्य विद्यालय, बेलॉव, नावानगर में विद्यालय अध्यापक के पद पर किया गया. इनका CTET में 76 अंक है, जो कि शिक्षक पात्रता हेतु मानक से कम अंक है. दिव्यांगता प्रमाण-पत्र सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल से निर्गत या सम्पुष्ट नही है. विद्यालय अध्यापक हेतु न्यूनतम अहर्ता का पालन नही करते है. राजनंदिनी कुमारी बीपीएससी TRE-1 का पदस्थापन बक्सर जिलान्तर्गत प्रा. वि. कपूरपुर, ब्रहापुर में विद्यालय अध्यापक के पद पर किया गया था. इनका सीटीईटी में 72 अंक है, जो कि शिक्षक पात्रता हेतु मानक से कम अंक है. विद्यालय अध्यापक हेतु न्यूनतम अहर्ता का पालन नहीं करते है. वहीं मंसूरी रेनावेन बदरूद्दीन बीपीएससी TRE-1 का पदस्थापन बक्सर जिलान्तर्गत मध्य विद्यालय, चपतही, महादेवन, राजपुर में विद्यालय अध्यापक के पद पर किया गया था. मंसूरी रेनावेन बदरूद्दीन का इंटर मे उर्दू विषय का अध्ययन नही है. बीपीएसएसी विज्ञापन अधिसूचना संख्या 26/2023 के कंडिका 04. (A) (iii) के अनुसार उर्दू पदों पर नियुक्ति हेतु न्यूनतम अहर्ता का पालन नहीं करते है. इसको ध्यान में रखते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से सभी शिक्षकों को सेवा मुक्त कर दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है