24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: अतिपिछड़ा संघर्ष मोर्चा की हुई समीक्षा बैठक

जिला अति पिछड़ा स्वाभिमान संघर्ष मोर्चा के नेतृत्व में रविवार को वृंदावन वाटिका के सभागार में एक बैठक किया गया

बक्सर

. जिला अति पिछड़ा स्वाभिमान संघर्ष मोर्चा के नेतृत्व में रविवार को वृंदावन वाटिका के सभागार में एक बैठक किया गया. बैठक की अध्यक्षता जिला संयोजक सह पूर्व प्रत्याशी सरोज राजभर एवं संचालन गुड्डू शर्मा ने किया. समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व प्रत्याशी सरोज राजभर ने कहा कि महापुरुषों के आदर्शों को आत्मसात करने के लिए संघर्ष मोर्चा कटिबंध है. बक्सर विधानसभा क्षेत्र दलित और अति पिछड़ों का क्षेत्र है. इस बार चुनाव में अति पिछड़ा और दलित समाज अपने शक्ति की ताकत का इजहार करेंगे.

उन्होंने जोर देकर कहा कि सरोज राजभर अपने गरीबों और अति पिछड़ों की लड़ाई अंतिम समय तक लड़ने को लेकर वचनबद्ध है. महिलाओं से आग्रह किया कि इस बार विधानसभा चुनाव में लग जाइए ताकि आपकी सुरक्षा व सम्मान की रक्षा किया जा सके. उन्होंने महिलाओं को बताया कि वोट में वह ताकत है जो चाहिएगा वह काम समय पर होगा. पूर्व छात्र नेता बृजमोहन ठाकुर ने कहा कि यदि कोई दल सम्मानजनक टिकट सरोज राजभर को देता है तो उक्त मोर्चा उनका स्वागत करेगा, अन्यथा मोर्चा के बैनर तले हर हाल में बक्सर विधानसभा चुनाव लड़ा जायेगा. इस दौरान जिले के चौसा सीआरपीएफ में तेलंगाना में तैनात चौसा मठ के समीप निवासी जयशंकर चौधरी नक्सली क्षेत्र में शहीद हो गये. उनके प्रति शोक प्रकट करते हुए बिहार सरकार से उचित मुआवजा एवं स्मारक बनाने की मांग किया गया. उक्त समीक्षा बैठक में अगले महीने जुलाई में मोर्चा की ओर से एक चेतावनी रैली किला मैदान में आयोजित किया जाएगा. समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से कृष्णावती देवी, नेहा कुमारी, अजय कुशवाहा, बीरबल रजक, शिव विलास चौधरी, तारा शर्मा, नीलम देवी, रघुनाथ चौहान, अजीत कुमार, सुरेंद्र ठाकुर, राम इकबाल ठाकुर, लाल बाबू माली, सिपाही राजभर, सुनीता देवी समेत अन्य शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel