बक्सर. जिले में चौथी लिस्ट कार्रवाई की बुधवार को जारी की गयी है. चाैथी सूचि में चौसा प्रखंड के शिक्षकों पर कारवाई की गयी है. चौसा प्रखंड में 116 शिक्षकों पर कार्रवाई की गयी है. शिक्षा विभाग ने चौसा प्रखंड के शिक्षकों पर सामुहिक रूप से कारवाई करते हुए स्पष्टीकरण किया गया है. इससे जिले के शिक्षकों में काफी भय कामय हो गया है. विभाग से जारी पत्र के माध्यम से चौसा प्रखंड के कुल 116 शिक्षकों पर कारवाई करते हुए स्पष्टीकरण किया गया है. स्पष्टीकरण डीपीओ स्थापना विष्णुकांत राय ने पत्र जारी कर किया है. पत्र के माध्यम से शिक्षक के रूप में दायित्व निर्वहन नहीं किये जाने, विभाग को गुमराह करने तथा बिना कार्य किये वेतन प्राप्त करने का प्रयास किये जाने का आरोप लगाया गया है. स्पष्टीकरण जिले के चौसा प्रखंड के 116 शिक्षकों पर किया गया है. इस तरह जिले में पिछले एक सप्ताह के अंदर कुल चार तिथियों में शैक्षणिक लापरवाही को ले 473 शिक्षकों पर कारवाई की गई है. वहीं इसके पूर्व 31 मई को इटाढ़ी प्रखंड के 43, चक्की प्रखंड के 56, केसठ प्रखंड के 72 शिक्षकों पर कार्रवाई किया गया है. इसके साथ ही 29 मई को जिले के विभिन्न प्रखंडों के कुल 62 शिक्षकों एवं 2 जून को बक्सर सदर प्रखंड के 124 शिक्षकों पर कारवाई की गयी है. शिक्षकों की शत प्रतिशत उपस्थिति को लेकर विभाग ने इ-शिक्षा कोष ऐप पार्टल के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करायेंगे. इ-शिक्षा कोष ऐप पर फर्जी उपस्थिति दर्ज करने के मामले में विभाग ने सख्त कदम उठाना शुरू किया है. विभाग से विद्यालयों में शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. इसके बावजूद शिक्षक आदतन विद्यालय से बहार रहने के बावजूद फर्जी तरीके से उपस्थिति दर्ज किया गया है. यह शिक्षकों की कारनामा विभाग के सूक्ष्म रूप से किये गये जांच के दौरान पकड़ में आया है. जिसके तहत बुधवार को शिक्षा विभाग ने बड़े पैमाने पर कारवाई किया है. इ-शिक्षा कोष ऐप पर शिक्षकों के प्रतिदिन विद्यालय पहुंचने एवं विद्यालय से प्रस्थान का दर्ज किये जाने वाले समयावधि तथा मोबाईल कैमरे द्वारा प्रविष्टि फोटो के सूक्ष्म जांच के क्रम में पाया गया कि संबंधित शिक्षकों द्वारा कई कार्य दिवसों को विद्यालय में बिना उपस्थिति के ही फर्जी ढंग से पूर्व से खीचें हए फोटो के माध्यम इ-शिक्षा कोष ऐप पर उपस्थिति दर्ज किया जा रहा है. कई दिवसों को मनमाने तरीके से उपस्थिति दर्ज ही नहीं किया जा रहा है. निर्धारित समय के विपरीत उपस्थिति दर्ज की जा रही है. विद्यालय छोड़ते समय इ-शिक्षा कोष पर उपस्थिति दर्ज नहीं की जा रही है. जिससे परिलक्षित होता है कि आपके द्वारा नियमित रूप से विद्यालय में उपस्थित हुए बिना ही फर्जी ढंग से उपस्थिति बनाकर या अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहते हुए विद्यालय उपस्थिति पंजी में उपस्थिति बनाकर छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने का कार्य किया जा रहा है, जो आपके स्वेच्छाचारिता एवं दायित्व निर्वहन में घोर अनियमितता का परिचायक है. आपके इस कुकृत्य प्रयास से विद्यालय में पठन-पाठन के वातावरण को पूर्णतया दूषित किये जाने की संभवना से इंकार नहीं किया जा सकता है. आप सभी के इस प्रकार के कार्य में मिली भगत एवं एक दूसरे का सहयोग प्रभारी प्रधानाध्यापक के नेतृत्व क्षमता तथा भूमिका पर गहरा प्रश्न चिह्न है. साक्ष्य के रूप में आपके माध्यम से माह मई 2025 में ई-शिक्षा कोष ऐप पर दर्ज उपस्थिति विवरणी पत्र के साथ संलग्न करते हुए निदेश दिया जाता है कि अचूक रूप से पत्र प्राप्ति के साथ ही उक्त अनियमितता के संबंध में विद्यालय प्रधान के माध्यम से उनके मंतव्य सहित अपना स्पष्टीकरण तीन दिन के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है, क्यों नहीं आपको एक शिक्षक के रूप में दायित्व निर्वहन नहीं किये जाने, विभाग को गुमराह करने तथा बिना कार्य किये वेतन प्राप्त करने का प्रयास किये जाने के आरोप में आपके सेवा समाप्ति हेतु अग्रेतर कार्रवाई की जाये. वहीं बक्सर प्रंखड में व्यापक पैमाने पर कारवाई की गई है. इसमें जिला मुख्यालय के शिक्षक भी शामिल है. जिन शिक्षकों पर कार्रवाई की गयी है उसमें हेमदास चौधरी, आदर्श उ वि चौसा, कमलेश पाठक, आदर्श उ वि चौसा, मो आशीफ, आदर्श उ वि चौसा, विजय कुमार, आदर्श उ वि चौसा, अमर नाथ दूबे, प्रोजेक्ट बालिका चौसा, अविनाश कुमार, प्रोजेक्ट बालिका चौसा, अन्नपूर्णा कुमारी, बालिका म वि चौसा, दीक्षा सिंह, बालिका म वि चौसा, प्रीती कुमारी, बालिका म वि चौसा, रीमा कुमारी, बालिका म वि चौसा, प्रमोद कुमार, म वि अखौरीपुर गोला, चौसा, डॉ सुरेंद्र प्रसाद, म वि चौसा, दीपशेखर तिवारी, म वि महुआरी, चौसा, शशीभूषण प्रसाद, मवि महुआरी, चौसा, आनंद कुमार सिंह, म वि नस्बतपुर, चौसा, तृप्ती राय, म वि नरबतपुर, चौसा, सरफराज अहमद, नवसृजित प्रा वि शरीफपुर, चौसा, सुशील कुमार रसतौगी, प्रा वि गरौना, चौसा, अवधेश कुमार विश्वकर्मा, प्रा वि हादीपुर, चौसा, कुमारी रिंकू रावत, प्रा वि हादीपुर, चौसा, कुसुम श्रीवास्तव, प्रा वि हादीपुर, चौसा, कुमारी रिंकू रावत, प्रा वि हादीपुर, चौसा, अजीत चौधरी, प्रा वि जोकही, चौसा, प्रमोद कुमार, प्रा वि जोकही, चौसा, आशुतोष कुमार सक्सेना, उत्क्र उ वि चुन्नी, चौसा, रश्मि कुमारी, उत्क्र उ वि चुन्नी, चौसा, रीना सिंह, उत्क्र उ वि चुन्नी, चौसा, टीना राय, उत्क उवि चुन्नी, चौसा, मंजू कुमारी, उत्क्र उ वि पवनी, चौसा, अशोक कुमार यादव, कन्या म वि डिहरी, चौसा, रजनी किसन, कन्या म वि डिहरी, चौसा, अमृता कुमारी, म वि सौरी, चौरस, अनील कुमार चौबे, प्रा वि पलियों, चौसा, कृष्णा कुमार, प्रा वि राजापुर, चौसा, पूनम कुमारी, अनु प्रा वि सोनपा, कुलसुम खातून, उर्दू प्रा वि बुढ़ाडीह, निकहत परवीन, उर्दू प्रा वि बुढ़ाडीह, शकीला बानो, उर्दू प्रा वि बुढ़ाडीह, अभिनन्दन, म वि निकरिस, जनार्दन ठाकूर, म वि निकरिस, कुमारी पूजा यादव, म वि निकरिस, लियाकत अली, म वि निकरिस, नेहा गुप्ता, म वि निकरिस, रीता कुमारी, म वि निकरिस, रूबीना बानो म वि निकरिस, कुमारी सीमा रानी, म वि रामपुर, पूनिता सिन्हा, म वि रामपुर, विपिन कुमार, म वि रामपुर, चंदन कुमार, एनपीएस लदई डेरा, मो अमीर हसन, एनपीएस लदई डेरा, नीतीश कुमार, प्रा वि देवीडीहरा, सुनैना कुमारी, प्रा वि देवीडीहरा, अशु कुमारी, प्रा वि नवर, अनू, उत्क उ वि सघरा, कुसुम यादव, उत्क्र उ वि सघरा, नंद किशोर राम, उत्क्र उ वि सघरा, राकेश कुमार राम, उर्दू प्रा वि खड़गपुरा, अमीत कुमार, उ वि सिकरौल जलीलपुर, बलराम कुमार, उ वि सिकरौल जलीलपुर, गीता कुमारी, उ वि सिकरौल जलीलपुर, कमल कुमार सिंह, उ वि सिकरौल जलीलपुर, माधुरी पाण्डेय, उ वि सिकरौल जलीलपुर, मनीष कुमार, उ वि सिकरौल जलीलपुर, रामा कान्त सिंह, उ वि सिकरौल जलीलपुर, खुर्शीदा खातून, म वि कोचाढ़ी, सुनीता पाण्डेय, म वि कोचाढ़ी, सौरभ कुमार, म वि पीठारी, मो. सोहराब, म वि सिरौल, मो आबीद अंसारी, म वि सिरौल, राम प्रत्राकाश वर्मा, म वि सिरौल, संतोष कुमार सिंह, म वि सिरौल, सरोज कुमार, म वि सिरौल, चंदजीत सिंह, प्रा वि कठतर, अनीता कुमारी, उत्क्र उ वि बनारपुर, प्रज्ञा कुमारी, उत्क्र उ वि बनारपुर, रेहाना बेगम, उत्क्र उ वि बनारपुर, रूनी कुमारी, उत्क्र उ वि बनारपुर, सच्चीदा नन्द, उत्क्र उ वि बनारपुर, शमीमा खातून, उत्क्र उ वि बनारपुर, आकाश सिंह, उत्क्र उ वि गोसाईपुर, जितेन्द्र कुमार राम, उत्क्र उ वि गोसाईपुर, ज्योति कुमारी, उत्क्र उ वि गोसाईपुर, मुकेश राम, उत्क उ वि गोसाईपुर, रश्मि मिश्रा, उत्क्र उ वि गोसाईपुर, रेखा कुमारी, उत्क्र उ वि गोसाईपुर, संदीप राजपुत, उत्क उ वि गोसाईपुर, संजय कुमार सिंह, उत्क उ वि गोसाईपुर, सीमा, उत्क उ वि गोसाईपुर, फिरोज अहमद, उत्क्र उ वि सिकरौल, नवरत्न कुमार सिंह, उत्क्र उ वि सिकरौल, रूपा रानी गोंड, उत्क्र उ वि सिकरौल, तारामुनी, उत्क्र उ वि सिकरौल, मो नेसार अहमद, उर्दू प्रा वि जलीलपुर, मो सेराज अहमद, उर्दू प्रा वि जलीलपुर, मो शाहीद, उर्दू प्रा वि जलीलपुर, फजले करीम खॉन, उर्दू प्रा वि सरेंजा, मो हैदर अंसारी, उर्दू प्रा वि सरेंजा, कु पुनिता कुमारी, एनपीएस मोहनपुरवां, अमरदेव सिंह, प्रा वि कनक नारायणपुर, नुसरत खातुन, प्रा वि कटघरवां, सुजाता राम्, प्रा वि कटघरवां, सुष्मा कुमारी, प्रा वि कटघरवां, जीमी चंद्रा, प्रा वि कटघरवां, सुरेन्द्र उपाध्याय, प्रा वि खिलाफतपुर, सुशीला देवी, प्रा वि खिलाफतपुर, अरमान आलम, आरबीवी सरेन्जा, अरविन्द सिंह यादव, आरबीवी सरेन्जा, कंचन कुमारी, आरबीवी सरेन्जा, प्रीती राम, आरबीवी सरेन्जा, सिखा, आरबीवी सरेन्जा, कु बिन्दू पाण्डेय, उ मा वि सरेन्जा, नीता चावला, उ मा वि सरेन्जा, सुमन कुमारी उ मा वि सरेन्जा, विजय कुमार, उ मा वि सरेन्जा, विकास सिंह, उ मा वि सरेन्जा, राहुल कुमार, उ मा वि सरेन्जा शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है