चौसा
. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अनितर्गत अखौरीपुर गोला पर हुए मारपीट में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसका इलाज चार माह से बनारस के ट्रामा सेंटर में चल रहा था. महिला की मौत से परिजन आक्रोशित है. मुफस्सिल थाना द्वारा पीड़ित परिवार को जल्द करवाई का आश्वासन दिया गया है.बताया जा रहा है कि नौ मार्च 2025 को अखौरीपुर गोला पर वार्ड 13 में गली में कचरा फैलाने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में मारपीट हुआ था. जिसमें एक पक्ष से वार्ड पार्षद सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिसमें वार्ड पार्षद छोटे लाल चौधरी की माता रजनी देवी 65 वर्ष की हालत काफी गंभीर हो गई थी. जिनका बनारस ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा था. और सोमवार की अहले सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतिका का पुत्र छोटे लाल चौधरी द्वारा बताया गया कि घटना को लेकर चार महीने केस किए हुए हो गया. लेकिन आरोपियों के विरुद्ध प्रशासन ने कार्रवाई नही की गई. हालंकि इस सम्बन्ध में मुफ्फसिल थाना प्रभारी के नम्बर पर सम्पर्क स्थापित किया गया तो मोबाइल नेटवर्क से बाहर रहने से पुलिसिया कार्रवाई की जानकारी नही मिल सकी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है