डुमरांव. लगातार गर्म हवा के थपेड़ों और उमस भरी गर्मी, हीटवेव के असर से लोगों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है. जिसको सुनो वह यही कह रहा है, उफ कब होगी बारिश, ये गर्मी ने तो सबको परेशान कर रखा है, कुछ घंटे के लिए बारिश हो जाती तो गर्मी से थोड़ी राहत मिल जाती. लेकिन इस उम्मीद के बाद भी इलाकों में बारिश नहीं हो रही है, इस गर्मी व हीटवेब के बीच शुक्रवार को तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पर रहा, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. जिसके चलते लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोगों ने बताया कि रात बीत जाने के बाद सुबह सात बजते ही चिलचिलाती धूप का असर बढ़ने लगता है, जिससे घर के छत, कुछ देर बाद ही तपने शुरू हो जाते हैं. छतों के नीचे लगे घरों में पंखे, छत के गर्म होने के कारण पंखे व कूलर से निकलने वाली हवा भी गर्म हवा देने लगती है, ऐसे में लोगों को पूरी रात नींद पूरा करना भी मुश्किल हो रहा है, देर रात तक गर्मी के चलते सोना मुश्किल हो रहा है, अहले सुबह थोड़ी देर के लिए ही गर्मी से राहत मिल पाती है और जैसे ही सूर्योदय होता है, धूप का असर बढ़ने लगता है और सुबह आठ बजे के बाद घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है. जिसके कारण लोगों को उमसभरी और तापमान बढ़ने से पूरा शरीर पसीने से लथपथ होने लग रहा है. लोगों का कहना है कि तेज धूप और गर्मी से परेशानी होने पर पेड़ पौधों की छाया में भी मात्र कुछ देर तक ही राहत मिल रही है, क्योंकि बाहर लू के थपेड़ों से परेशानी उठानी पड़ रही है, ऐसे में बचने के लिए लोगों को घर में ही रहना पड़ता हैं, बाहर निकलने पर ऐसा लगता है कि पूरा बदन जल जायेगा. जिसके चलते लोगों को देर शाम 5 बजे तक घरों में रहना पड़ता है. इस हालत में पूरे दिन सड़कों पर भी सन्नाटा पसरा रहता है, जहां पशु पक्षियों का शोर-शराबा थम जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है