नावानगर. सिकरौल थाना में पदस्थापित एसआई का तबादला होने पर थाना परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया.विदाई समारोह की अध्यक्षता स्थानीय थानाध्यक्ष रिकेश कुमार सिंह ने किया.सिकरौल थाना में पदस्थापित एसआई रविन्द्र सिंह का तबादला गया जिला में हो गया है.समारोह के दौरान एसआई रविन्द्र सिंह को थानाध्यक्ष रिकेश कुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित लोगों के द्वारा माला पहना व अंग वस्त्र,गुलदस्ता देकर सम्मानित करते हुए विदाई दी गयी. जहां समारोह में उपस्थित लोगों ने एसआई रविन्द्र सिंह के व्यक्तित्व पर अपना अपना विचार व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना कर विदाई दिया. उपस्थित सभी ने उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए उनके द्वारा किए गए कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की.वही एसआई रविन्द्र सिंह ने कहा कि सिकरौल थाना के कर्मचारी सहित क्षेत्र के लोगों का धन्यवाद देते कहा कि आज जो इस सम्मान उन्हें दिया जा रहा है उसे आजीवन याद रखेंगे. थानाध्यक्ष रिकेश कुमार सिंह ने कहा कि नौकरी में तबादला का प्रक्रिया चलते रहता है. इससे हर व्यक्ति को समय पर गुजरना है. इनके सेवाकाल में अपने क्षेत्र के हर छोटी से छोटी गतिविधि पर ध्यान रखते हुए वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए काफी इमानदारी से कार्य किए है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है