बक्सर
. सोमवार को आत्मा के बैनर तले खुटहा पंचायत के रामोबरिया गांव में पंचायत स्तरीय शारदीय खरीफ कृषि जन कल्याण चौपाल 2025 कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा बक्सर के तत्वावधान में आयोजित किया गया. किसानों को जानकारी देते हुए प्रखंड तकनीकी प्रबंधक अजय कुमार सिंह ने किसानों को लिए केंद्र और राज्य सरकार की कई योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी. कृषि वैज्ञानिकों और अधिकारियों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री मानधन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, राष्ट्रीय कृषि बाजार, ब्याज अनुदान योजना, प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना, परंपरागत कृषि विकास योजना और कृषोन्नति योजना समेत कई योजनाओं की विशेषताओं और लाभों की जानकारी दी. चौपाल में कृषि सलाहकार जयप्रकाश राय ने किसानों को ढैंचा बीज वितरण, फॉर्मर रजिस्ट्रेशन, जीविका दीदियों के सहयोग से एफआइजी और एफएसजी समूह के गठन तथा जैविक खेती को बढ़ावा देने पर विशेष चर्चा की. उन्होंने कहा कि जैविक खेती से किसानों की आमदनी बढ़ायी जा सकती है और मिट्टी की उर्वरता भी बनी रहती है. उद्यान विभाग द्वारा योजनाओं की जानकारी दी गई. साथ ही बीज उपचार एवं रोग कीट नियंत्रण की जानकारी दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है