नावानगर
. सोनवर्षा थाना के सलासला गांव में जमीन विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुआ. इसको लेकर गांव के बसंती देवी द्वारा तेज नारायण सिंह, विसम्भर सिंह, सुरेंद्र सिंह,जितेंद सिंह और प्रमोद सिंह पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. महिला द्वारा आवेदन में लिखा गया है कि जबरन मेरा खेत नामजद द्वारा जोता जा रहा था मना करने पर मारपीट किया गया. पुलिस ने तत्प्रता दिखाते हुए पांचों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसकी पुष्टि करते हुए सोनवर्षा थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है