बक्सर
. जिले के करहसी पंचायत के अंतर्गत रामनगर गांव में शुक्रवार की शाम बिजली विभाग की टीम ने बिजली चोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. यह छापेमारी अभियान ग्रामीण एसडीओ रविराज के नेतृत्व में संध्या करीब 6 बजे शुरू किया गया. इस दौरान कुल 13 लोगों के खिलाफ विद्युत अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए कुल 1,62,140 रुपये का जुर्माना लगाया गया. विद्युत विभाग की टीम को रामनगर गांव में अवैध रूप से बिजली का उपयोग किए जाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद ग्रामीण एसडीओ रविराज ने तत्परता दिखाते हुए कनीय विद्युत अभियंता अतुल यादव तथा अन्य तकनीकी कर्मियों के साथ गांव में छापेमारी की. विद्युत विभाग की टीम को रामनगर गांव में अवैध रूप से बिजली का उपयोग किए जाने की सूचना मिली थी,जांच के दौरान पाया गया कि कई उपभोक्ता बिना मीटर के सीधे लाइन से बिजली का उपयोग कर रहे थे.विभाग ने इसे गंभीर उल्लंघन मानते हुए कार्रवाई की.जिन लोगों पर जुर्माना लगाया गया, उनमें रामनारायण महतो पिता- बलिराम महतो पर 31,772, रुपये हृदय नारायण चौधरी पिता- स्व. जमुना चौधरी पर 33,137 रुपये , योगेंद्र चौधरी पिता- स्व. तिलेश्वर चौधरी पर 9,021 रुपये , किसान चौधरी पिता- तेज नारायण चौधरी पर 9,021 रुपये , मारकंडे चौधरी पिता- गुप्तेश्वर चौधरी पर 9,021 रुपये , महेंद्र चौधरी पिता- स्व. रामाधार चौधरी पर 9,021 रुपये , दिलराम चौधरी पिता- रामाधार चौधरी पर 9,021 रुपये, ब्रजेश चौधरी पिता- स्व. गंगा चौधरी पर 9,021 रुपये, सुनील चौधरी पिता- ब्रहोशवर चौधरी पर 9,021 रुपये, रामदुलार चौधरी पिता- भोला चौधरी पर 9,021 रुपये, हीरालाल नोनिया पिता- शिव प्रसाद, निवासी- नोनियापुर पर 9,021 रुपये, मुन्ना राम पिता- स्व. कमलाराम पर 9,021 रुपये , और मुन्ना नोनिया पिता- जनार्दन नोनिया पर 9,021 रुपये शामिल हैं. इन सभी उपभोक्ताओं के विरुद्ध विद्युत विभाग की और से कनीय अभियंता अतुल यादव ने प्राथमिक दर्ज करायी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है