नावानगर. स्थानीय गांव में नामजद लोगो द्वारा एक व्यक्ति के साथ मारपीट किया गया. मारपीट में लालजी बैठा जख्मी हो गये. इसको लेकर लाल जी बैठा द्वारा रुस्तम मिया, रउफ मियां समेत पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. प्राथमिकी में पीड़ित ने लिखा है कि नामजद लोगों द्वारा पहले मारपीट किया गया. इसके बाद जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली गलौज किया गया. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी रुस्तम मियां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसकी पुष्टि करते हुए नावानगर थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए एक आरोपी रुस्तम मियां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है