कृष्णाब्रह्म. कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के अरियाव गांव से एक महिला के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. जहां पूर्व से चल रहे भूमि विवाद में महिला से गांव के ही दो लोग मारपीट कर जख्मी कर दिए. जख्मी महिला के बयान पर स्थानीय थाना में दो लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. थाने में दर्ज प्राथमिकी में महिला द्वारा आरोप लगाया गया है कि पूर्व से जमीन का विवाद चल रहा है. उसी जमीन पर से फसल काट कर एक व्यक्ति के पास फसल को रखा गया था ताकि पंचायती कर फसल को बाट दिया जाएगा. कि 17 माई की शाम मेरे दोनों पुत्र घर पर नहीं थे कि इसी का लाभ उठाकर मेरे विपक्षी रखी गई फसल को उठा कर ले जा रहे थे. जब हमको सूचना मिली तो मैं वहां पहुंची तो मेरे साथ गली गलौज करते हुए मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. इसके साथ मोबाइल से भी मैसेज कर जान से मारने की धमकी दी जा रही है. जख्मी महिला के बयान पर स्थानीय थाना में रवि सिंह,सुरेंद्र सिंह के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है