कृष्णाब्रह्म .
कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र में तैनात एक चौकीदार पर बुधवार की शाम जानलेवा हमला किया गया. लाठी-डंडे से की गई इस मारपीट में चौकीदार गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद घायल चौकीदार का इलाज डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया. चौकीदार बजरंगबली यादव ने अपने बयान में बताया कि करीब 20 दिन पहले वे एक व्यक्ति को बिजली चोरी से संबंधित नोटिस देने गए थे. उसी दौरान उन्हें धमकी मिली थी कि दारोगा बन रहा है, तुझे सबक सिखाएंगे. इसी कड़ी में बुधवार की शाम जब वे अपने गांव दियामान में भोज खाकर घर लौट रहे थे, तो रास्ते में दो लोगों ने घेर कर उन पर हमला कर दिया. शोर सुनकर जब स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, तो हमलावर फरार हो गए और किसी तरह घायल चौकीदार ने अपनी जान बचाई. चौकीदार के बयान के आधार पर पुलिस ने वीर बहादुर ठाकुर और संदीप ठाकुर, दोनों निवासी दियामान गांव, के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है