23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: शादी समारोह के दौरान दो पक्षों के बीच मारपीट, दोनों ओर से दर्ज करायी प्राथमिकी

ष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र अंतर्गत कृष्णाब्रह्म अनुस बस्ती में एक शादी समारोह के दौरान दो पक्षों के बीच पुरानी लेन-देन की बात को लेकर कहासुनी हो गयी,

कृष्णाब्रह्म (बक्सर).

कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र अंतर्गत कृष्णाब्रह्म अनुस बस्ती में एक शादी समारोह के दौरान दो पक्षों के बीच पुरानी लेन-देन की बात को लेकर कहासुनी हो गयी, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई। लाठी-डंडों से हुई मारपीट में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया. सूत्रों के अनुसार, घटना 5 जून की है, जब एक पक्ष के लोग शादी में शरीक होने के लिए आए थे. इसी दौरान पहले से दिए गए 50 हजार रुपये के कर्ज की मांग को लेकर विवाद शुरू हुआ. विवाद ने तूल पकड़ लिया और गाली-गलौज से बात मारपीट तक जा पहुंची. घटना के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ स्थानीय थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. पहले पक्ष की ओर से दर्ज एफआईआर में कठार गांव निवासी मनोज नट, जितेंद्र नट, चंदन नट समेत आठ लोगों को आरोपी बनाया गया है. घायल व्यक्ति की पत्नी के बयान के आधार पर यह मामला दर्ज हुआ है. वहीं, दूसरे पक्ष से मनोज नट ने भी कृष्णाब्रह्म निवासी कल्लू नट, जीपीएस नट, राजकुमार नट सहित छह लोगों के खिलाफ मारपीट और अभद्र व्यवहार का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. कृष्णाब्रह्म थाना प्रभारी महेश प्रसाद सिंह ने कहा कि दोनों पक्षों के लोगों के लिखित शिकायत पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel