ब्रह्मपुर
. अंचल क्षेत्र के कांट पंचायत के रहथुआं गांव में रविवार की रात परशुपति कुशवाहा की अज्ञात कारणों से लगी आग में एक झोपड़ीनुमा घर जलकर राख हो गईं. आग की इस घटना में घर में रखे अनाज, कपड़ा, बक्से सहित अन्य जरूरी सामान जल गया. पीड़ित के अनुसार गृहस्थी का लगभग लाखों रुपए का सामान जलकर नष्ट हो गया. आग में सब कुछ स्वाहा हो जाने के बाद परिवार खुले आसमान के नीच आ गये है. पीड़ित परशुपति कुशवाहा द्वारा झोपड़ी से धुआं निकलता देखा तो सोचा कि शायद खाना बनाने के लिए चूल्हा जलाया गया हो. इसी बीच झोपड़ी से आग की लपटें उठने लगीं. यह देख वह शोर मचाते हुए झोपड़ी की तरफ दौड़ पड़ा. झोपड़ी में मौजूद उनकी पत्नी ने किसी तरह जान बचा कर बाहर भागी. शोर सुनकर पास-पड़ोस के लोग घरों से निकल गए. जिसे जो साधन मिला, उसी से आग बुझाने में जुट गया. काफी प्रयास के बाद लोगों ने आग पर काबू नहीं पाया. वहीं गृहस्थी का हजारों का सामान आग की भेंट चढ़ गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है