23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: जिले के शिक्षा विभाग में हुआ परिवर्तन, पांच अतिरिक्त प्रभार वाले बीइओ बदले

जिले के शिक्षा विभाग में परिवर्तन किया गया है. डीएम के निर्देश पर जिले के पांच प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का प्रभार बदल गया है.

बक्सर.

जिले के शिक्षा विभाग में परिवर्तन किया गया है. डीएम के निर्देश पर जिले के पांच प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का प्रभार बदल गया है. इसमें बक्सर सदर, डुमरांव, राजपुर, नावानगर, ब्रह्मपुर शामिल है. मिली जानकारी के अनुसार अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी किया था कि एक बीईओ को दो प्रखंड का प्रभार नहीं मिलेगा. अपर मुख्य सचिव के निर्देश के आलोक में यह बड़़ा परिवर्तन किया गया है. सदर प्रखंड के नये बीईओ का प्रभार राजेश कुमार को दिया गया है. सदर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी को बक्सर बीईओ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. पूर्व में यहां पर केसठ बीइओ राजेश राम अतिरिक्त प्रभार में थे. राजपुर प्रखंड के नये बीईओ ज्ञानु प्रताप सिंह को बनाया गया है जो राजपुर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के साथ-साथ इस पद पर भी कार्य करेंगे. राजपुर में पूर्व में चैसा के बीईओ ऋषिकेश कुमार सिंह अतिरिक्त प्रभार में थे. वहीं बहुत लंबे समय से डुमरांव बीईओ के पद पर कार्यरत जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (एमडीएम) रजनीश उपाध्याय की जगह डुमरांव नया बीईओ सुधांशु कुमार को बनाया गया है.ये डुमरांव अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी पद पर कार्यरत है. नावानगर को बीईओ का प्रभार प्रीति राज को दिया गया है जो नावानगर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के पद पर कार्यरत है. पिंकी कुमारी को ब्रह्मपुर बीईओ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है यह अनुमंडल पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण पदाधिकारी पद पर कार्यरत है. नये पदस्थापित सभी अधकारियों को वित्तीय प्रभार भी सौंपा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel