22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: हथियार के साथ पांच अपराधी गिरफ्तार

राहगीरों से लूटकांड जैसे घटना को अंजाम देने वाले गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश किया है

डुमरांव

. राहगीरों से लूटकांड जैसे घटना को अंजाम देने वाले गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. जिसमें पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच सदस्यों को दबोच लिया है. उनके पास से एक कट्टा, खोखा, बाइख, वीडियो ग्राफी कैमरा बैग सहित, स्मार्टफोन तीन तथा एक की-पैड फोन बरामद किया गया है.

शनिवार की रात महज दो घंटे में दो लूट की घटना से पुलिस पदाधिकारी के होश उड़ा गये थे. बक्सर एसपी शुभम आर्य के निर्देश पर डुमरांव एसडीपीओ आफाक अख्तर अंसारी के नेतृत्व में एक टीम बनाकर छापेमारी की गयी. जिसमें पूरे मामले का खुलासा हुआ है. जिसकी जानकारी डुमरांव एसडीपीओ आफाक अख्तर अंसारी ने प्रेसवार्ता कर दी. उन्होंने बताया कि रविवार को थानाध्यक्ष मुरार को चौगाईं निवासी विवेक कुमार द्वारा दिये गये लिखित आवेदन से जानकारी प्राप्त हुई थी. रविवार की रात्रि करीब 1 बजे जब वह बैजनाथपुर के मनु तिवारी के घर तिलक समारोह से वीडियो ग्राफी का काम कर अपने घर चौगाई वापस लौट रहे थे. तब बसंतपुर साजन चिमनी के पास कुछ अज्ञात लोगों द्वारा उन्हें रुकवाया गया. रुकते ही कट्टा दिखाकर उनके पास से वीडियोग्राफी कैमरा सहित सात सौ नगद एवं एक सोने का लॉकेट छीन लिया गया. जिसकी सूचना उन्होंने विवेक कुमार के द्वारा मनु तिवारी के भाई अमित तिवारी को फोन से दिया गया. रविवार की रात्रि करीब 2:30 बजे अमित कुमार के द्वारा विवेक कुमार को सूचना प्राप्त हुई की लूटपाट की घटना में शामिल चार लोगों को ग्रामीणों के मदद से पकड़ लिया गया है. जबकि दो भागने में सफल हो गए हैं. उन लोगों के द्वारा यह भी बताया गया कि उनके यहां तिलक समारोह में काम कर रहे हलवाई के साथ भी ऐसी घटना घटित हुई है. उनसे भी एक मोबाइल एवं पांच सौ रुपए छीन लिया गया है. मुरार थानाध्यक्ष द्वारा चारों लोगों को हिरासत में लेकर थाना कांड संख्या 37/25 दर्ज किया गया. चारों लोग से घटना के संबंध में की गई पूछताछ के क्रम में अन्य दो लोगों का संलिप्तता बतायी गयी. हालांकि वो लोग भागने में सफल रहे. छापेमारी के दौरान एक अपराधी दीपू कुमार को रोहतास से गिरफ्तार किया गया है. साथ में एक देसी कट्टा एवं एक खोखा भी बरामद किया गया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. पकड़े गए अपराधी में रवि कुमार, पिता रामजी सिंह, गांव अमिरता, थाना सूर्यपुरा, जिला रोहतास. इनका अपराधिक इतिहास- सूर्यपुरा थाना कांड संख्या 75/25 धारा- 303(2)/317(2/3/5) बीएनएस दर्ज है. दीपू कुमार, पिता अरुण शर्मा, गांव उसरी, थाना दावथ, जिला रोहतास, अनिश कुमार, पिता दूर्गादत्त उर्फ संतोष सिंह, गांव केसठ, थाना नवानगर, जिला बक्सर, वही रवि कुमार, पिता लक्ष्मण यादव, गांव कटरिया, थाना अगिआंव बाजार, जिला भोजपुर, अंजीत सहरा, पिता धनजी सिंह, गांव गोशलडीह, थाना सूर्यपुरा, जिला रोहतास को पुलिस ने गिरफ्तार कर ली है. एसपी की बनायी गयी टीम में एसडीपीओ डुमरांव अफाक अख्तर अंसारी, आचल पुलिस निरीक्षक डुमरांव श्रीनाथ कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक सह थानाध्यक्ष मुरार अमन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक सह थानाध्यक्ष वासुदेव मधुबाला भारती, पुलिस अवर निरीक्षक अभिषेक पांडे, मुरार, पुलिस अवर निरीक्षक धीरज कुमार मुरार एवं सशस्त्र बल मुरार थाना टीम में शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel