बक्सर . पूर्व में जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल के द्वार जिला स्थापना शाखा का औचक निरीक्षण करने के दौरान कार्य में लापरवाही बरतने वाले पांच राजस्व कर्मियों पर निलंबन की कारवाई की गयी है. स्थापना उप समाहर्ता अनुपमा कुमारी ने बताया कि पांच राजस्व कर्मचारियों को निलंबित किया गया है. 10 राजस्व कर्मचारियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई प्रक्रिया में है. तीन राजस्व कर्मचारियों के विरुद्ध प्रपत्र ””””क”””” प्राप्त है. दो राजस्व कर्मचारी के विरुद्ध प्रपत्र ””””क”””” की मांग की गई है. दो राजस्व कर्मचारी से प्राप्त स्पष्टीकरण पर कार्यालय प्रधान से मंतव्य के साथ प्रतिवेदन की मांग की गई है. एक लिपिक के विरुद्ध दंड अधिरोपित किया गया है. चार लिपिक के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही प्रक्रिया में है. एक लिपिक के विरुद्ध प्रपत्र ””””क”””” प्राप्त है. दो अमीन के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही संचालित है. एक अमीन के विरुद्ध प्रपत्र क के आधार पर स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. राजस्व कर्मचारियों, लिपिकों एवं अन्य कर्मियों के विरूद्ध विभिन्न स्तरों पर लंबित विभागीय कार्रवाई के संबंध में स्थापना उप समाहर्ता बक्सर को निर्देश दिया गया कि 15 जून 2025 तक सभी पदाधिकारियों से प्रतिवेदन प्राप्त करते हुए कारवाई/दंड अधिरोपन हेतु प्रस्ताव उपस्थापित किया जाए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है