बक्सर . ईद-उल-जोहा (बकरीद) के दौरान सौहार्द एवं विधि व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. इसको लेकर शुक्रवार की शाम टाउन थाना समेत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया और सदभावना के साथ त्योहार मनाने का पैगाम दिया गया. शहर में निकाले गए मार्च का नेतृत्व जिला पदाधिकारी डॉ.विद्या नंद सिंह व पुलिस कप्तान शुभम आर्य ने संयुक्त रूप से किया. उनकी अगुवाई में फ्लैग मार्च विभिन्न सड़कों से गुजरते हुए नगर भ्रमण किया और पर्व की आड़ में सौहार्द बिगाडने वालों को सख्त चेतावनी दी गयी. इस मौके पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार, नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह व महिला थानाध्यक्ष कनिष्का तिवारी समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी व जिला बल के जवान मौजूद थे. इससे पहले डीएम द्वारा सभी प्रतिनियुक्त स्टैटिक दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर ससमय उपस्थित होकर दायित्वों का निर्वहन करेंगे.सभी ग़श्तीदल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि लगातार भ्रमणशील रहकर स्थिति का जायजा लेते रहेंगे. नगर परिषद क्षेत्रांतर्गत सी०सी०टी०वी० व सोशल मीडिया के माध्यम से शहर समेत जिलेभर की गतिविधियों की सतत निगरानी रखी जा रही है. आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले के विरुद्ध कड़ी कारवाई की जाएगी. सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अनुमंडलीय अस्पताल डुमरांव एवं सदर अस्पताल को अलर्ट मोड में रखते हुए पर्याप्त दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने की जवाबदेही सिविल सर्जन को सौंपी गई है. जबकि अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर सदर तथा डुमरांव को संबंधित क्षेत्र अंतर्गत शांति एवं विधि व्यवस्था संधारण हेतु आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है