23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक घंटे तक पूर्व कमिश्नर के गाड़ी को दिव्यांगोंजनो ने घेरा, मौके से जैसे तैसे भागे

दिव्यांग मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को लेकर बुधवार को दिव्यांग मतदाताओं को जागरूक करने पहुंचे समाज कल्याण विभाग के पूर्व कमिश्नर डॉ शिवाजी कुमार का दिव्यांग बंधुओं ने जमकर विरोध किया.

डुमरांव. दिव्यांग मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को लेकर बुधवार को दिव्यांग मतदाताओं को जागरूक करने पहुंचे समाज कल्याण विभाग के पूर्व कमिश्नर डॉ शिवाजी कुमार का दिव्यांग बंधुओं ने जमकर विरोध किया. पर्सन विथ डिसेबिलिटी संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष अगस्त उपाध्याय सहित अन्य दिव्यांगों ने एक घंटे तक पूर्व कमिश्नर की गाड़ी रोक ली. एस्कार्ट के लिए पहुंची डुमरांव थाने की पुलिस भी दिव्यांग बंधुओं को काफी देर तक समझाती रही, लेकिन दिव्यांगजन नहीं माने. डुमरांव के बुनियाद केंद्र में यह हाइ वोल्टेज ड्रामा घंटों चला. इसी बीच पूर्व कमिश्नर जैसे तैसे अपनी गाड़ी के पास पहुंचे और धीरे से भाग खड़े हुए. दिव्यागों से बिना वार्ता किए निकल जाने पर दिव्यांगजनों ने जमकर विरोध जताया और पूर्व कमिश्नर के विरोध में मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. बुधवार को डुमरांव के बुनियाद केंद्र में दिव्यांग मतदाता जागरूकता अभियान की मीटिंग होनी थी. मीटिंग में दिव्यांग मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य कई अहम बातें बतायी गयी. इसी मीटिंग में विगत कई वर्षों से दिव्यांगों के जिलाध्यक्ष रहे अगस्त उपाध्याय को जिलाध्यक्ष पद से हटाकर दिव्यांग साथी ब्रजेश उपाध्याय को पर्सन विथ डिसेबिलिटी संघ का जिलाध्यक्ष बना दिया गया. जिलाध्यक्ष पद से अगस्त उपाध्याय को हटाये जाने के कारणों में कई संगीन आरोप लगाये गये. बताया गया कि पूर्व जिलाध्यक्ष किसी राजनीतिक पार्टी से जुड़ गये हैं जो संस्था के लिए किसी भी लिहाज से ठीक नहीं है. दिव्यांग बंधुओं को उनका पूर्ण अधिकार दिलाने में भी पूर्व जिलाध्यक्ष असफल हुए है. ऐसे में दिव्यांग बंधुओं के हित में ही यह फैसला लिया गया है. शराब के नशे में हंगामा करते नशेड़ी गिरफ्तार

नावानगर. सिकरौल थाना के रेंका से पुलिस ने शराब के नशे में हंगामा करते एक नशेड़ी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नशेड़ी रेंका गांव निवासी आशुतोष कुमार उपाध्याय बताये जा रहा है. इसकी पुष्टि करते हुए सिकरौल थानाध्यक्ष बीरेंद्र प्रसाद ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा दूरभाष पर सूचना दिया गया की एक नशेड़ी शराब के नशे में हंगामा कर रहा है. सूचना पर तत्काल पहुंच कर नशेड़ी को हिरासत में लेकर मेडिकल कराया गया. मेडिकल में अल्कोहल की पुष्टि होते ही नशेड़ी को कोर्ट भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel