बक्सर. मुंडन संस्कार को आए श्रद्धालुओं के साथ शुक्रवार को असामाजिक तत्वों ने जमकर मारपीट की. जिससे महिलाओं समेत तकरीबन आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. शोहदों द्वारा लड़की से छेड़खानी को लेकर विवाद बढ़ा और देखते-ही-देखते किला मैदान रणक्षेत्र में बदल गया. बाहर से आए श्रद्धालुओं पर किला मैदान के आसपास झुग्गी बस्ती में रहने वाले शोहदों ने हमला बोल दिया. उनकी ओर से पत्थरबाजी होने लगी तथा रॉड से प्रहार करने लगे. जिससे बाहर से मुंडन संस्कार के लिए आई कई महिलाएं लहूलुहान हो गईं और उनके संग के कई युवक भी घायल हो गए. सूचना के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई. पुलिस को देखते ही हमलावर भागने लगे, लेकिन उनमें से दो को खदेड़कर पुलिस ने दबोच लिया. पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा. पीड़ितों ने बताया कि जिले के सिकरौल थाना क्षेत्र के बेलांव गांव से पूर्व मुखिया धीरोज राम के पोता व लल्लू राम के पुत्र का मुंडन संस्कार कराने वे लोग बक्सर आए थे. रामरेखाघाट पर मुंडन की रस्मअदायगी के बाद वे लोग किला मैदान में लौट रहे थे. उसी दौरान रास्ते में शोहदों द्वारा उनके साथ आई लड़की से छेड़खानी की जाने लगी. छेड़खानी का विरोध करते ही शोहदे अपने सहयोगियों के साथ टूट पड़े और हॉकी स्टीक व रॉड आदि से ताबड़तोड़ प्रहार करने लगे. इसकी पुष्टि करते हुए टाउन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन के इंतजार में अभी प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है