बक्सर. डीएम डॉ. विद्यानंद सिंह के निर्देशानुसार मंगलवार को ब्रह्मपुर बाजार में शिव मंदिर के पास बाल श्रम विमुक्त करने के लिए धावा दल द्वारा कार्रवाई की गयी. गठित धावा दल में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ब्रह्मपुर, चौसा, चक्की व नावानगर संयुक्त रूप से चार बच्चों को बाल श्रम से विमुक्त कराया गया. सभी बच्चों को जिला कल्याण समिति बक्सर में सुपुर्द किया गया. प्रत्येक बच्चों को तत्काल राहत के रूप में तीन हजार रुपए की राशि प्रदान की जायेगी. इसके साथ-साथ अन्य कल्याणकारी योजनाओं यथा मुख्यमंत्री राहत कोष से 25 हजार रुपये की अनुदान राशि प्रदान करने की कार्रवाई की जा रही है. दोषी नियोजकों के विरुद्ध एफआईआर भी दर्ज की जा रही है. साथ ही सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार प्रत्येक प्रति बच्चों के हिसाब से दो हजार रुपए की राशि जुर्माना के तौर पर वसूल की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है