चौसा. सोमवार की दोपहर तेज बारिश के साथ कड़कती बिजली ने चौसा नगर में कोहराम मचा दिया. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चौसा में दो अलग-अलग जगहों पर सोमवार की दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गये हैं. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. वहीं, हादसे में एक मवेशी की भी मौत हो गई है. हादसे के बाद पीड़ित परिवारों में मातम पसरा हुआ है. बताया जा रहा है कि पहली घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत चौसा थाना घाट की है, जहां बारिश शुरू होने पर कुछ लोग गंगा तट के किनारे पीपल के पेड़ के नीचे छुपने लगे. इसी दौरान तेज गरज बारिश के साथ व्रजपात हुई. जहां आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक मवेशी की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि छह लोग झुलसकर बेहोश हो गये. स्थानीय ग्रामीणों ने सभी घायलों को तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया. इलाज के दौरान चौसा दुर्गा मंदिर निवासी स्व. सूरज गोंड़ का पुत्र वीरेंद्र गोंड़ (50 वर्ष), बलिराम राम का 22 वर्षीय पुत्र मिथिलेश राम की मौत हो गयी. घायलों की पहचान नंदजी राम का पुत्र सोनू राम (18), बलिराम राम का पुत्र लालू राम (18), अमर भारती का पुत्र नीरज (18), और उपेंद्र चौधरी का पुत्र अमित कुमार चौधरी (30) के रूप में हुई है, जिनकी हालत चिंताजनक बतायी जा रही है. दूसरी घटना चौसा के नरबतपुर की है, जहां कर्मनाशा नदी के किनारे मवेशी चरा रहे बहादुर सिंह के श्रीभगवान यादव उर्फ झोला यादव (55) पर बिजली गिर गयी. उन्हें अस्पताल लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी शम्भू भगत मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. आरओ सह प्रभारी सीओ उद्धव मिश्रा ने बताया कि आपदा राहत के अंतर्गत पीड़ित परिवारों को सरकारी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी. लोगों से खराब मौसम में खुले स्थानों या पेड़ों के नीचे शरण न लेने की अपील की है और कहा है कि प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के लिए सतर्कता आवश्यक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है