डुमरांव
. डुमरांव थाना क्षेत्र अंतर्गत महरौरा में शनिवार को भूमि विवाद पर दो पक्ष के लोगों के बीच हीसंक झड़प की घटना सामने आयी है. घटना में दोनों पक्षों से कूल चार लोग घायल हुए हैं. घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज कराया गया. थानाध्यक्ष मतेंद्र कुमार ने बताया कि महरौरा के ललन राजभर, पिता हीरा राजभर दूसरे पक्ष के मुन्ना राजभर के लोग भूमि विवाद में मारपीट व झगड़ा किये थे. मारपीट के दौरान चार लोग घायल हो गए घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया. उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष से नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. थानाध्यक्ष ने कहा कि दोनों पक्ष से प्राप्त हुए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है