22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: पार्टी में दोस्त ने युवक को गोली मार की हत्या

पार्टी के दौरान दोस्त ने गोली मारकर अपने ही मित्र की हत्या कर दी. यह वारदात नगर के नई बाजार स्थित मठिया मुहल्ला में गुरुवार की देर रात हुई.

बक्सर .

पार्टी के दौरान दोस्त ने गोली मारकर अपने ही मित्र की हत्या कर दी. यह वारदात नगर के नई बाजार स्थित मठिया मुहल्ला में गुरुवार की देर रात हुई. जिससे शुक्रवार को पौ फटने से पहले ही शहर में सनसनी फैल गयी. सूचना मिलते ही टाउन थाना की पुलिस फौरन मौके पहुंच ग.यी और छानबीन करने में जुट गयी. पता चला कि तीन युवक एक साथ पार्टी कर रहे थे, उसी दौरान किसी बात को लेकर आपस में विवाद हो गया. कहा-सुनी के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि आक्रोश में आकर एक युवक ने हथियार निकाला और गोली मारकर अपने ही मित्र को मौत की नींद सुला दिया.

गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गयी, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक राजू कुमार यादव नई बाजार निवासी बीरबल यादव का 21 वर्षीय पुत्र था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इधर घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क को जाम कर दिया. जिससे बक्सर-चौसा मुख्य पथ पर आवागमन अवरुद्ध हो गया और वाहानों की लंबी कतारें लग गयी. इस संबंध में सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौरव पांडेय ने बताया कि तीन आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. हत्या में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी नहीं हुई है. पूछताछ में मिले सुराग के आधार पर हथियार की खोजबीन की जा रही है.

तकरीबन छह घंटे बाद शुरू हुआ यातायातघटना से आक्रोशित लोग मठिया मोड़ के पास सड़क को सुबह 6 बजे ही जाम कर दिए. इस दौरान वे पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी किए. जिससे घंटों अफरातफरी मची रही. इसकी सूचना मिलते ही एसडीपीओ गौरव पांडेय सदलबल मौके पर पहुंच गए और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास करने लगे. हालांकि वे एसपी व डीएम को बुलाने की मांग पर अड़े हुए थे. काफी प्रयास के बाद प्रदर्शनकारी तकरीबन 12 बजे सड़क से हटे. जिसके बाद आवागमन शुरू हुआ. इस दौरान स्कूली बच्चे, शिक्षक, स्वास्थ्यकर्मी और आम लोग फंसे रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel