22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: चौसा नगर की तीन गंगा घाटों का होगा सौंदर्यीकरण व निर्माण

रानीघाट, बाजार घाट एवं मल्लाह टोली घाट का निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कार्य कराया जायेगा

चौसा.

नगर पंचायत चौसा अंतर्गत महत्वपूर्ण घाट रानीघाट, बाजार घाट एवं मल्लाह टोली घाट का निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कार्य हेतु नगर पंचायत चौसा के मुख्य पार्षद किरण देवी के अथक प्रयास एवं अनुशंसा के आलोक में जिला पदाधिकारी बक्सर ने मुख्य महाप्रबंधक बुडको पटना को 26 अक्टूबर 2023 को तीनों घाटों का डी.पी.आर. बनाने के लिए कंसलटेंट प्रतिनियुक्ति करने का अनुरोध किया था. लेकिन बहुत समय बीत जाने के बाद मुख्य पार्षद किरण देवी द्वारा बार-बार बीस सूत्री की बैठक, दिशा की बैठक में घाटों के निर्माण हेतु सदन में उठाने एवं जिला पदाधिकारी, सांसद, बीस सूत्री प्रभारी मंत्री बक्सर एवं सचिव नगर विकास एवं आवास विभाग को अनुरोध पत्र सौंपने के बाद डीपीआर तैयार करने के लिए आदेश किया गया.

तीनों घाटों का बुधवार को डीपीआर तैयार करने हेतु कामेश्वर प्रसाद परियोजना निदेशक बक्सर, ऋतुराज कुमार सहायक परियोजना निदेशक बक्सर, डी.पी.आर. प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट बुडको पटना कंसलटेंट पवन कुमार एवं अन्य सहयोगी अभिषेक कुमार, अंबुज सेठ, शक्ति शुक्ला के अलावा पूर्व जिप सदस्य डॉ मनोज कुमार यादव अधिवक्ता द्वारा रानी घाट, बाजार घाट, मल्लाह टोली घाट का दौरा किया गया. जिसमें डीपीआर तैयार करने हेतु मापी की गयी. इस दौरान वार्ड पार्षद प्रतिनिधि शैलेश कुशवाहा, अशोक यादव, वार्ड पार्षद चंदन चौधरी, आनंद कुमार रावत के अलावे पूर्व सरपंच इम्तियाज रजक, सुग्रीव चौधरी, संतोष चौधरी, मुन्ना चौधरी, राजू चौधरी, ईश्वर सिंह, दीपक चौधरी, रामप्रवेश राजभर, अरुण कुशवाहा, भरत पांडे, संतोष कुशवाहा आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel